ग्रामवासियों ने आठ सूत्रीय मांगो को लेकर BDO को दिया ज्ञापन

पिण्डवाड़ा/सिरोही। ग्राम पंचायत अजारी के ऐसाऊ गांव से विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विकास अधिकारी पिंडवाड़ा के नाम पर 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
- ज्ञापन में गांव ऐसाउ से अजारी के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होना।
- गांवों में पिछले काफी समय से नालियों का निर्माण नहीं होना।
- गांव से स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग पर नालियों की वजह से जमीन का कटाव होना।
- गांव के पशु वाडा का निर्माण करवाने के लिए पूर्व में ग्राम पंचायत के लिखित रूप में दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- गांव ऐसाऊ से अजारी जाने वाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ व पूर्व किया गया सीसी रोड के कार्य का काफी घटिया निर्माण का होना।
- पंच देवल महादेव से ऐसाऊ रोड लाइट की कमी।
- घर घर नल योजना के तहत ऐसाऊ में ट्यूबवेल खुदा गया लेकिन अभी तक लाइट कनेक्शन नहीं जोड़ा गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
जैसी कई माँगो को लेकर ग्रामीणों ने विकास अधिकारी पिंडवाड़ा को ज्ञापन दिया गया और इन सभी कार्यों के समाधान को लेकर निवेदन किया और ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते इन सभी कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता तो पंचायत समिति पिंडवाड़ा के बाहर भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप