अमेरिकी महिला भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड से नेपाल में करने जा रही थी एंट्री

 
up news

इंडो-नेपाल सरहद पर पकड़ी गई 26 वर्षीय अमेरिकन महिला कोलीन पैट्रिस लिंच काफी दिनों से भारत में अनाधिकृत रूप से रह रही थी और अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थी। सोनौली सीमा पर वह जैसे पहुंची तभी सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने उसे रोक कर जांच पड़ताल कर दी है। जांच में उसके पास से अमेरिकन पासपोर्ट के साथ भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला स्थित भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रही एक अमेरिकन महिला को कूटरचित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ सोनौली कोतवाली में फर्जी दस्तावेज रखने और 14 विदेशी अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

नौतनवा सीओ आभा सिंह ने बताया कि अमेरिकन महिला अनाधिकृत तरीके से भारत में रह रही थी और भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी। जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। इसके बाद महिला के खिलाफ 467 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सीओ ने बताया कि यह काफी दिनों से भारत में रह रही थी और कुछ समय पहले इसका वीजा अवैध घोषित कर दिया गया था और जब इससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यह स्विट्जरलैंड से इंडिया आई थी और यहां से नेपाल जा रही थी। अमेरिकन महिला को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web