दिल्ली के मंडावली में मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर बवाल, पुलिस से भिड़े लोग; जमकर नारेबाजी, देखें VIDEO

 
delhi news

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक शनि मंदिर के बाहर लगाई गई कथित अवैध रैलिंग हटाने की कोशिश पर बवाल हो गया। हालात बेकाबू होते देख अर्द्धसैनिक बलों को भी मौके पर बुला लिया गया है।

 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गुरुवार को एक शनि मंदिर के बाहर लगाई गई कथित अवैध रैलिंग हटाने की कोशिश पर बवाल हो गया। मंदिर की रैलिंग हटाने पहुंचे प्रशासन के दस्ते के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प भी हो गई। इसके बाद हालात बिगड़ते देख अर्द्धसैनिक बलों को भी मौके पर बुला लिया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

घटना की जानकारी मिलते ही काफी तादाद में स्थानीय लोग महिलाओं और बुजुर्गों के साथ मंदिर के आसपास जमा हो गए। इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। स्थानीय लोग रैलिंग हटाने का विरोध कर रहे हैं। इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।   

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी हंगामा थमता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, पूर्वी दिल्ली के डीएम ने यह पूरी तरह साफ कर दिया है कि सिर्फ मंदिर के बाहर की रैलिंग तोड़ी जानी है, मंदिर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा कि हमें कल पीडब्ल्यूडी से सूचना मिली थी कि मंडावली में शनि मंदिर के चारों तरफ लगी ग्रिल फुटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है। इसे हटाने के लिए हमसे मदद मांगी गई थी, हमने पीडब्ल्यूडी को सहायता दी है। ग्रिल को हटा दिया गया है। कानून व्यवस्था सामान्य है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web