श्री घांची समाज युवा संगठन झाडोली के तत्वावधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह किया आयोजित

सिरोही। विकास/पिण्डवाड़ा/सिरोही नगर के निकटवर्ती स्थित झाडोली ग्राम में श्री घांची समाज युवा संगठन झाडोली के तत्वाधान में पांचवा प्रतिभावान् सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार श्री घांची समाज युवा संगठन झाडोली के बैनर तले पांचवा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शनिवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह में भगवान श्री द्वारकाधीश की प्रतिमा के आगे समाज के वशिष्ठ नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह की शुरूआत की गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
युंवा संगठन के अध्यक्ष रमेश गहलोत ने बताया कि इस प्रतिभावान् सम्मान समारोह में सत्र 2022-23 की कुल 152 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विशाल भजनों का भी आयोजन किया गया| इसमें राजस्थान के मशहूर कलाकार बंसल भाटी एंड ग्रुप पिण्डवाड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
वही युंवा संगठन के उपाध्यक्ष शिवलाल गहलोत ने बताया कि प्रतिभावान् सम्मान समारोह आयोजित करने से समाज की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही गहलोत ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 3 से ऊपर उर्तीण या पूर्व डिग्री एवं राजकीय सेवा या कोई अन्य क्षेत्र में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इस अवसर युंवा संगठन अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि प्रतिभावान् सम्मान समारोह के दौरान भामाशाहओ का भी सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह का मंच संचालन राजेंद्र राठौड़ एवं सुरेश गहलोत द्वारा किया गया। इसके पश्चात स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप