झलक नए कश्मीर की: तिरंगा फहराया हिजबुल के खूंखार आतंकियों के दो परिवार ने, कही ये बात

 
jammu news

Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में एक नई झलक देखने को मिली है। घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के परिवारों ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लिया।

जम्मू-कश्मीर। Independence Day 2023 जम्मू-कश्मीर की हवा अब बदल रही है। पहले जहां पर आतंकियों की बंदूकें गरजती थी, अब वहां पर अमन और चैन देखने को मिल रहा है। लोग अब खुली हवा में सुकुन भरी सांस ले रहे है। बीते कुछ सालों में कश्मीर की नई झलक देखने को मिल रही है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर की नई तस्वीर देखने को मिली। घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार दो आतंकियों के परिवारों ने सोपोर और किश्तवाड़ में 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लिया। इसका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

हुसैन के पिता ने सरकार से की ये अपील
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लिया। हुसैन के पिता तारिक ने कहा कि उनके बेटे ने गलत रास्ता चुन लिया है। उन्होंने सरकार से अपने बेटे को ढूंढने की अपील की है। तारिक नेकहा कि हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हिजबुल के आतंकी के भाई ने भी लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस से पहले हिजबुल आतंकवादी के भाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में अपने घर पर तिरंगा फहराया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू को अपने घर की खिड़की से तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है। रईस ने कहा कि मेरे भाई ने गलत रास्ता चुना, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपने देश से नफरत करूंगा। हम हिंदुस्तानी हैं और हमें इस बात पर गर्व है। बता दें कि जावेद हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा एक सक्रिय आतंकवादी है। वह सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में घाटी के शीर्ष 10 टारगेट में से एक है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

श्रीनगर में निकाली गई विशाल तिरंगा रैली
आपको बता दें कि रविवार को श्रीनगर में एक विशाल 'तिरंगा' रैली निकाली गई थी। इस रैली में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हिस्सा लिया। बीते दिन प्रधानरमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगे अभियान की शुरू की थी। पीएम मोदी से देश की जनता से इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए कहा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web