विद्यालय विकास के लिए बनोटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया 5 लाख 50 हजार का चैक

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत बनोटा एस डी एम सी राज्य स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ चयनित
 
sawai madhopur news

सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे नवाचार “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम से प्रेरित होकर जिले के समस्त गांवों के ग्रामीण अपने-अपने गांवों के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़कर सहयोग कर रहे है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को  बनोटा के भामाशाहों एवं समस्त ग्रामवासियों ने अनूठी पहल कर मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनोटा के भवन निर्माण  व भौतिक संसाधनों के लिए 5 लाख 50 हजार  रूपए की राशि का चैक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सुपुर्द किया। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा दिनेश चन्द गुप्ता ने बताया कि इस राशि से विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने एवं विद्यालय विकास के लिए जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि जमा होने पर शेष 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा मिलाकर स्वीकृ़त की जाती है। ज्ञात रहे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनोटा की एस डी एम सी का चयन  राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एस डी एम सी  के रूप में किया गया जिसके तहत विद्यालय को एक लाख राशि का चैक विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ इस राशि का उपयोग विद्यालय के भौतिक विकास में किया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बनोटा एस डी एम सी के दो सदस्य राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून व मंसूरी का भ्रमण कर चुके हैं बनोटा के ग्रामीणों द्वारा विद्यालय विकास व शैक्षिक उन्नयन हेतु की जा रही पहल आज जिले में प्रेरणादायक का काम कर रही हैं। बुधवार को जिला कलेक्टर को 5 लाख 50 हजार राशि का चैक देते समय उप जिला प्रमुख बाबू लाल मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविन्द प्रसाद दीक्षित, प्रधानाचार्य रामबाबू लक्ष्यकार, कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना, गजानंद पटेल, रामधन मीना , प्रेमराज मीना (सरपंच), प्रेमराज मास्टर, ओम प्रकाश मीना अध्यापक, रामप्रसाद मीना अध्यापक  उपस्थित थे। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web