अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाए जाने पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया

जयपुर। बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कानून राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान द्वारा राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में बड़ा कार्यक्रम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया जा रहा है l इसी कड़ी में जयपुर देहात दक्षिण जिले के बगरू विधानसभा क्षेत्र के बगरू नगर मंडल में विधानसभा स्तरीय धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया l
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अनुसूचित जाति मोर्चा बगरू नगर के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मुण्डोतिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार प्रकट किया l
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मुकेश गर्ग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अनुसूचित जाति वर्ग को लेकर सकारात्मक सोच रखती है l भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है l इसी को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को वर्तमान मंत्रालय के साथ साथ कानून मंत्री का भी दायित्व दिया है जो ना केवल राजस्थान बल्कि संपूर्ण देश के लिए एक गौरव की बात है l देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर के बाद किसी दलित सांसद का कानून मंत्री बनना अपने आप में संपूर्ण अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गर्व का विषय है l
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात दक्षिण के जिला महामंत्री बृजेश लाटा, विधानसभा में आने वाले बगरू नगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष रामबाबू छीपा, बगरू देहात पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर बागड़ा, बगरू पश्चिम मंडल अध्यक्ष मोतीराम गोदारा एवं मुहाना मंडल अध्यक्ष बाबूलाल यादव, विधानसभा संयोजक राजेश शर्मा सहित विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप