दिवाली पर गिफ्ट में मालिक ने कर्मचारियों को दी कार; ऑफिस बॉय को भी मिली Tata SUV

उन्होंने 12 'स्टार परफॉर्मर' को कारें गिफ्ट में दी हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी (Mits group) मिट्स हेल्थकेयर आने वाले समय में 38 अन्य कर्मचारियों को भी कारें गिफ्ट करने का प्लान कर रही है।
जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट में मिली है, उनमें एक ऑफिस बॉय भी शामिल है। भाटिया अपनी कंपनी की सफलता का श्रेय अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और वफादारी को देते हैं। इनमें से कुछ लोग कंपनी शुरू होने के बाद से ही उनके साथ हैं। उन्होंने कर्मचारियों को टाटा पंच एसयूवी उपहार देकर उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का इनाम दिया।
भाटिया के अनुसार, ये कारें सिर्फ दिवाली उपहार नहीं हैं बल्कि कंपनी में उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विश्वास का पुरस्कार हैं। आपको बता दें कि जिन कर्मचारियों को कारें मिलीं उनमें से कुछ को गाड़ी चलाना भी नहीं आता था। वे इस उपहार से अचंभित रह गए। उनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।