भारी बारिश होगी इस राज्य के 11 जिलों में, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

 
havy rain

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश के लिए जिम्मेदार सिस्टम जैसे-जैसे पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यह पूर्वी मध्य प्रदेश को और प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 11 जिलों में कहीं कहीं  अत्याधिक भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जबलपुर, नरसिंहपुर सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, नर्मदा पुरम, रायसेन, विदिशा और बैतूल शामिल हैं। इनके साथ ही कटनी और पन्ना जिलों में अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट भी जारी किया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

इन इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो, इसके अलावा  16 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें  रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी हरदा, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड, दतिया जिले शामिल हैं।

वहीं, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इस सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में आज मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती हैं। स्काईमेट की मानें तो कल यानी 04 अगस्त के बाद से छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी। इसी के साथ, मध्य प्रदेश में 05 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी। हालांकि, राज्य के उत्तरी जिलों में मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web