'दिमाग का हाल तो देश जानता था, अब दिल का भी पता चल गया', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज

 
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कल इस सदन में दिल से बात करने की बात भी कही गई थी, उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है। लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कल इस सदन में दिल से बात करने की बात भी कही गई थी, उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है। लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया। इनका मोदी प्रेम इतना जबर्दस्त है कि 24 घंटे सपने में भी मोदी आता है। उन्होंने कहा कि मैं अगर भाषण देते वक्त पानी भी पी लूं तो ये कहते हैं कि देखिए मोदी को पानी पिला दिया। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि मैं कांग्रेस की परेशानी समझता हूं। कई वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन लॉन्चिंग फेल हो जाती है। इसका नतीजा ये हुआ है वोटर्स के प्रति उनकी नफरत भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। उनकी लॉन्चिंग फेल होती है, वह नफरत जनता से करते हैं। लेकिन पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं। देश की जनता भी कह रही है कि ये है लूट की दुकान और झूठ का बाजार।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के बिना किसी का ऐसा हाल हो जाता है। क्या-क्या भाषा बोली जा रही है। पता नहीं क्यों कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना करते नजर आ रहे हैं। ये वो लोग हैं जो कभी संविधान  तो कभी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं। क्या ये देश भूल गया है विभाजन विभीषिका हमारे सामने उन दर्द को लेकर आता है। ये वो लोग हैं जिन्होंने मां भारती के तीन टुकड़े कर दिए, जब मां भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराना था, तब इन लोगों ने मां भारती की भुजाएं काट दीं। ये लोग किस मुंह से ऐसा बोलने की हिम्मत करते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पीएम ने कहा कि कल लोग कह रहे थे कि हनुमान ने लंका नहीं उनके घमंड ने जलाई। शायद इसीलिए कांग्रेस 400 से 40 हो गई। उन्होंने कहा कि ये लोग मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं, लेकिन जनता कह रही है ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार है। इसमें नफरत है घोटाले हैं तुष्टिकरण हैं मन काले हैं। नफरत की दुकान वालों तुमने सेना का सम्मान बेचा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web