Telangana: अफेयर के शक में पंचों ने ली युवक की अग्निपरीक्षा, फेल हुआ तो 11 लाख रुपए लगाई पेनाल्टी 

भाई ने पंचायत में इसकी शिकायत की तो गांव की परंपरा के अनुसार पंचों ने उसकी अग्निपरीक्षा ली। 
Telangana: अफेयर के शक में पंचों ने ली युवक की अग्निपरीक्षा, फेल हुआ तो 11 लाख रुपए लगाई पेनाल्टी 

नई दिल्ली। तेलंगाना की एक पंचायत ने युवक को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया। युवक पर उसके चचेरे भाई की पत्नी से अफेयर का आरोप था। भाई ने पंचायत में इसकी शिकायत की तो गांव की परंपरा के अनुसार पंचों ने उसकी अग्निपरीक्षा ली। इसमें फेल होने पर उसे 11 लाख रुपए पेनाल्टी लगा दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला तेलंगाना के वारंगल जिले के बंजारापल्ली गांव का है। वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है एक युवक जलते हुए कोयले की परिक्रमा लगा रहा है। परिक्रमा के बाद उसने जलते कोयले के बीच रखी लोहे की गर्म छड़ को उठाया और उठाते ही फेंक दिया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के पंच उसकी अग्निपरीक्षा से संतुष्ट नहीं हुए। पंचों ने युवक को गलती मानने के लिए मजबूर किया। समाज ने उसे 11 लाख रुपए पेनाल्टी जमा करने को कहा तो युवक की पत्नी ने पंचों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले पीड़ित ने पंचों से बार बार गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने और उसे दोषी करार दे दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तीन महीने तक इस मुद्दे का हल नहीं निकलने के बाद बुजुर्गों ने युवक को अग्निपरीक्षा देने का आदेश दिया। इसमें कहा गया था कि अगर वह नहीं जला तो साबित हो जाएगा कि वह बेगुनाह है।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान

दरअसल, उस गांव में एक परंपरा है। जहां लोगों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति पवित्र है और सच बोल रहा है, तो वह गर्म लोहे से नहीं जलेगा। हालांकि, इसके दौरान गंगाधर के हाथ नहीं जले फिर भी उसे बेगुनाह साबित नहीं किया गया। साथ ही, युवक पर आरोप लगाने वाले उसके चचेरे भाई ने कहा, आरोपी ने लोहे की छड़ छुई थी और उसका हाथ जल गया था, लेकिन वह मान नहीं रहा है। हम उनसे पेनाल्टी देने को कह रहे हैं, तो थाने में शिकायत कर परेशान कर रहे हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web