सुप्रीम कोर्ट का मनीष कश्यप पर NSA लगाने पर सवाल, तमिलनाडु सरकार को भेजा नोटिस, जानें क्या पूछा...

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप की याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप को बड़ी राहत दी है और एनएसए लगाए जाने पर अब तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जानिए क्या पूछा गया...
नई दिल्ली। Manish Kashyap Nsa News: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के आसार हैं। मनीष कश्यप के ऊपर लगे एनएसए मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मनीष कश्यप तमिलनाडु में
बता दें कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु में उत्तर भारतीय मजदूरों के साथ कथित दुर्व्यवहार और हिंसा मामले में गलत वीडियो प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में है। बिहार में पूछताछ के बाद मनीष कश्यप को पुलिस अपने साथ तमिलनाडु लेकर गयी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
एनएसए को लेकर सवाल
मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार से बाहर भी इस मामले में केस दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष के खिलाफ केस दर्ज किए। एनएसए भी मनीष कश्यप के ऊपर लगाया गया है। मनीष कश्यप ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप के ऊपर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) को लेकर तमिलनाडु सरकार से सवाल पूछे हैं। नोटिस में एनएसए लगाए जाने से जुड़े सवाल हैं जिसका जवाब अब सरकार को देना है। पूछा गया है कि मनीष कश्यप पर एनएसए लगाने का आधार क्या है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मनीष कश्यप के वकील का बयान
बता दें कि मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह ने मनीष कश्यप के ऊपर अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को क्लब करने की भी अपील की है। इसपर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनाई होगी। 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट इसकी भी सुनवाई करेगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप