Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट परिसर में हॉल का उद्घाटन करने पहुंचे CJI चंद्रचूड़ ने साथी जजों के साथ खेला कैरम

नई दिल्ली। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट कैम्पस में बने योगा एंड रिक्रिएशन हॉल में साथी जजों के साथ कैरम खेला। वे एडिशनल बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में रजिस्ट्री अधिकारियों के लिए बने इस हॉल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस पीवी संजय कुमार, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, दीपांकर दत्ता, पीएस नरसिम्हा, अजय रस्तोगी और पंकज मिथल भी मौजूद रहे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
CJI चंद्रचूड़ बतौर जज 23 साल का समय पूरा करने वाले हैं, लेकिन इतने लंबे करियर के दौरान उन्होंने कभी भी किसी दबाव का सामना नहीं किया। यह बात उन्होंने दिल्ली में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में चार दिन पहले कही थी।
यह खबर भी पढ़ें: 21 साल पहले खो गई थी हीरे की अंगूठी, ऐसी जगह मिली...महिला ने सोचा नहीं था!
CJI ने कहा था- दबाव होता है, लेकिन दिमाग पर ताकि किसी केस का सही समाधान खोजा जा सके। उसका सही फैसला लिया जा सके। इस इवेंट में CJI ने अपनी पसंद, कॉलेजियम सिस्टम, जजों की ऑनलाइन ट्रोलिंग पर भी बात की। उन्होंने बताया कि अगर वे क्रिकेटर होते तो राहुल द्रविड़ की तरह होते।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप