शिक्षा की काशी बनती जा रही है कब्रगाह, लगातार दूसरे दिन छात्र ने किया सुसाइड; क्यों ऐसा कदम उठा रहे स्टूडेंट्स

 
kota

लाखों छात्रों का भविष्य बनाने वाली शिक्षा की काशी कोटा इन दिनों छात्रों के आत्महत्या के मामलों से लगातार कलंकित हो रही है। लगातार दूसरे दिन देर रात एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया।

कोटा। लाखों छात्रों का भविष्य बनाने वाली शिक्षा की काशी कोटा इन दिनों छात्रों के आत्महत्या के मामलों से लगातार कलंकित हो रही है। जहां गुरुवार को यूपी निवासी छात्र ने आत्महत्या कर ली। तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार देर रात एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक छात्र की पहचान बिहार के चंपारण जिले के निवासी भार्गव मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। जिनके कोटा पहुंचने पर सुसाइड के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

अप्रैल माह में ही कोटा आया था छात्र
डीएसपी हर्ष राज सिंह खरेड़ा ने बताया कि मृतक छात्र भार्गव मिश्रा अप्रैल माह में ही कोटा में कोचिंग करने आया था। वह जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। छात्र महावीर नगर इलाके के एक मकान में पीजी के रूप में रह रहा था। पता चला है कि छात्र के पिता उसे फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। जिसके बाद मकान मालिक को कमरे में जाकर देखने के लिए कहा। मकान मालिक का कहना है कि जब वह कमरे में गया तो छात्र फंदे से लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इस साल अब तक 19 छात्रों ने की आत्महत्या
कोटा में कोचिंग छात्रों की सुसाइड की घटना को समझा जाए तो इस साल अब तक 19 छात्रों ने मौत को गले लगाया है। इनमें अधिकतर वह स्टूडेंट शामिल हैं जिनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है। सभी महज 2 महीने या 1 सप्ताह पहले ही कोटा में अपना भविष्य बनाने के लिए आए थे। लेकिन भविष्य बनाने की जगह वह काल के ग्रास बन गए। इन छात्रों में वह छात्र भी शामिल हैं जिन्होंने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात कहकर सुसाइड किया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

2 महीने में ऐसा क्या हुआ?
मनोचिकित्सकों की राय लेने पर सामने आया है कि जिन्होंने दो महीनों के अंदर सुसाइड किया है वह मानसिक तौर पर पढ़ाई को फेस करने के लिए तैयार नहीं थे। एक छात्र जो अपने जिले में टॉपर रह चुका हो वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कोटा में पढ़ाई के लिए आता है। लेकिन यहां पर देश के कोने-कोने से आए टॉपर्स का मेला लगा हुआ है। ऐसे में वह इस मेले में खो जाता है और अपने आप को संभाल नहीं पाता। अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे इसी तरह की बातें सामने आई हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

  

From around the web