बरेली में कांवड़ियों पर पथराव और तोड़फोड़, पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े, फोर्स तैनात ​​​​​​​

 
up news

यूपी के बरेली जिले के बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ियों के जत्थे पर दूसरे समुदाय के धर्मस्थल से पथराव कर दिया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी समेत दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

बरेली। बरेली के जोगी नवादा में रविवार दोपहर इबादत स्थल के पास कांवड़ियों के जत्थे पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना में कुछ लोगों व महिलाओं को चोट आ गई। विरोध में थोड़ा आगे बढ़कर कांवड़ियों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पूर्व पार्षद की शह पर घटना का आरोप लगाकर नारेबाजी की। कई थानों की फोर्स और आरएएफ मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया, लेकिन कांवड़िये नहीं माने। शाम पांच बजे तक हंगामा होता रहा। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

गोपालनगर वार्ड 48 से जोगी नवादा के वनखंडीनाथ मंदिर होते हुए कांवड़िये कछला गंगाघाट पर जल लेने जाते हैं और वापस आकर इसी मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे करीब 30 वाहनों से चार हजार कांवड़ियों का जत्था गोपालनगर से मंदिर की ओर बढ़ा। जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी थे। जोगी नवादा में एक इबादत स्थल के पास से जब जत्था निकला तो कुछ गुलाल उड़कर दूसरी ओर चला गया। इस बात पर इबादत स्थल के पास मौजूद लोग भड़क गए। दूसरे पक्ष के युवकों ने पथराव कर दिया। छत से भी कांवड़ियों पर पथराव किया गया। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

महिलाओं और बच्चों के लगे पत्थर 
कांवड़ दल में शामिल संदीप शर्मा समेत ट्रालियों में मौजूद महिलाओं व बच्चों को पत्थर लगे। इसके बाद माहौल बिगड़ गया। बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह व जोगी नवादा चौकी प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी यहां मौजूद थे। इन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। कांवड़ियों ने थोड़ा आगे बढ़कर गली में वाहनों को आड़ा तिरछा लगा लिया और वहीं पर रोड बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

stone pelting on Kanwariyas near Vankhandi Nath temple in Bareilly

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

दोबारा कांवड़ निकालने पर अड़े 
कांवड़ियों की मांग थी कि पूर्व पार्षद उस्मान के इशारे पर घटना हुई है। घटना के वक्त उस्मान मौजूद था, उसकी गिरफ्तारी की जाए। कुछ देर बाद एसपी सिटी राहुल भाटी ने इन लोगों को बताया कि उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है तो यह लोग उसे मौके पर लाने की जिद करने लगे। मुश्किल से यह लोग मानकर मंदिर तक आए। यहां इन्होंने जिद की कि इबादत स्थल के पास दोबारा ले जाकर वहीं से कांवड़ यात्रा निकलवाई जाए। हालांकि अधिकारियों ने इस पर सहमति नहीं जताई। 

stone pelting on Kanwariyas near Vankhandi Nath temple in Bareilly

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पूर्व पार्षद उस्मान को हिरासत में ले लिया है। घटना की वजह को लेकर स्थिति साफ नहीं है। सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं, जिसका जितना दोष होगा, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web