बोरवेल में तीन दिन तक रही सृष्टि हार गई जिंदगी की जंग, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

 
Sehore News

Srishti Borewell Rescue: सीहोर के मुंगावली में बोरवेल के अंदर गिरी सृष्टि को बाहर निकाल लिया गया है। वह अचेत अवस्था में है। उसे बोरवेल से बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

 

सीहोर। सृष्टि (Srishtri Rescue Operation) को बोरवेल से बाहर निकल लिया गया है। वह मंगलवार को दोपहर में बोरवेल के अंदर गिरी थी। तीसरे दिन उसे बाहर निकाला गया है। बाहर निकलने के बाद सृष्टि अचेत अवस्था में थी। उसे अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया है। वह तीन दिनों तक बोरवेल के अंदर जिंदगी से जंग लड़ती रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सृष्टि की उम्र ढाई साल थी। वह तीन दिनों से बोरवेल के अंदर 100 फीट की गहराई में फंसी थी। सृष्टि को बाहर निकालने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीम वहां जुटी थी। वहीं, उसके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अस्पताल पहुंचते ही सृष्टि का इलाज शुरू हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम वहां मौजूद थे। सृष्टि को बोरवेल से सीधे खींचने में परेशानी थी। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने फैसला लिया था कि बोरेवेल के पास खुदाई की जाए। कई जेसीबी की मदद से लगातार वहां खुदाई की जा रही थी। रेस्क्यू टीम को तीसरे दिन कामयाबी मिली है। वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web