SpiceJet की दिल्ली श्रीनगर फ्लाइट की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्यों...

पायलट को विमान के कॉकपिट में AFT कार्गो फायर लाइट जलने की फॉल्स वॉर्निंग मिली थी। 
 
SpiceJet की दिल्ली श्रीनगर फ्लाइट की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्यों...

नई दिल्ली। स्पाइसजेट की दिल्ली श्रीनगर फ्लाइट की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। दरअसल, पायलट को विमान के कॉकपिट में AFT कार्गो फायर लाइट जलने की फॉल्स वॉर्निंग मिली थी। इसके बाद विमान को बीच रास्ते से वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान में 140 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, स्पाइसजेट B737 की ऑपरेटिंग दिल्ली श्रीनगर फ्लाइट SG 8373 ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी। श्रीनगर पहुंचने से पहले ही कॉकपिट में AFT कार्गो फायर लाइट जली, जिसके बाद उसे फौरन दिल्ली लाने का फैसला किया गया। हालांकि पायलट ने जब इसे चेक किया तो लाइट खुद बुझ गई।

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

लैंडिंग से पहले सभी ऑपरेशनल पैरामीटर सामान्य पाए गए और फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कंपनी ने बताया कि इसके बाद जब AFT कार्गो को खोला गया तो वहां आग या धुएं जैसी कोई चीज नहीं मिली। शुरुआती जांच में वॉर्निंग झूठी मिली। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने जब इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी तो दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई थी। बाद में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया और एयरक्राफ्ट को पार्क कर दिया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web