पंखा नहीं लगाने देगा फांसी, कोटा में खास इंतजाम स्टूडेंट्स की जिंदगी बचाने को; वीडियो में देखिए

 
suicide

कोटा शहर में तमाम हॉस्टल में छात्रों के कमरे में स्प्रिंड लोडेड पंखे लगवाए जा रहे हैं। कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन को विश्वास है कि ऐसा करने से छात्रों की आत्महत्या रोकी जा सकेगी। इसका डेमो दिया गया।

कोटा। राजस्थान को कोटा शहर में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच अनोखा कदम उठाया गया है। कोटा शहर में तमाम हॉस्टल में छात्रों के कमरे में स्प्रिंड लोडेड पंखे लगवाए जा रहे हैं। कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन को विश्वास है कि ऐसा करने से छात्रों की आत्महत्या रोकी जा सकेगी। हॉस्टल एसोसिएशन (कोटा) के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में शहर में नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती संख्या को लेकर हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले बेंगलुरु की एक कंपनी ने हमें डेमो दिया था। तात्कालीन उपायुक्त ने भी इसपर सहमति जताई थी। उम्मीद है कि इससे फायदा होगा। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या बताया
हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा कि हॉस्टल में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है लेकिन पेइंग गेस्ट या मकानों में यह थोड़ा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कोटा शहर में संचालित पीजी का कोई संगठन नहीं है। वह असंगठित क्षेत्र है और इसलिए वहां गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल होता है। हालांकि हमारा प्रयास है कि वहां भी छात्रों के कमरों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जाएं ताकि छात्रों की आत्महत्या को रोका जा सके। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कोटा में पिछले 8 महीने में 22 छात्रों का सुसाइड
गौरतलब है कि बीते 15 अगस्त को कोटा के महावीर नगर इलाके में जेईई की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय वाल्मिकि जांगिड़ ने आत्महत्या कर ली थी। कोटा में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या का बीते 8 महीने में यह 22वां मामला थ जबकि 1 महीने में यह तीसरा घटना थी। गौरतलब है कि कोटा में 1 अगस्त को नीट की तैयारी कर रहे मनजोत सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि पिता ने हत्या का आरोप लगाया। वहीं 5 अगस्त को बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले 16 वर्षीय भार्गव मिश्रा ने सुसाइड कर लिया। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web