सपा MLA ने बीजेपी नेता को थाने में पीटा! पुलिस बनी रही तमाशबीन

अमेठी की गौरीगंज कोतवाली आज अखाड़ा बन गई। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। किसी तरह जान बचाकर बीजेपी नेता दीपक सिंह भागे। जाते-जाते भी दीपक सिंह ने विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली दी।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता दीपक सिंह अपनी गाड़ी से उतरता है और गाली दे देता है। इस पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपना आपा खो देते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पिटाई के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया है। वहीं भाजपा के समर्थक थाने में तहरीर देकर एफआईआर लिखाने में जुटे हुए है। उनकी मांग है कि सपा विधायक पर कार्रवाई हो।
यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था, 'पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई। मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है।'
यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...
बीजेपी नेता ने दी गाली तो विधायक ने खो दिया आपा
दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे। तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया।
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए। कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई जारी रही।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
कोतवाली पहुंचीं दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह
किसी तरह पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह को बचाया और किनारे ले गए। इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली देते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह चले गए। थोड़ी देर बाद दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
क्या बोले सपा विधायक राकेश सिंह?
इस मामले पर सपा विधायक गौरीगंज राकेश सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिन से मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है और समर्थको की गाड़ी तोड़ी जा रही है, मैं लगातार पुलिस से अनुरोध कर कर रहा हूं, कल सुबह मेरे चार कार्यकर्ताओं को पीट दिया गया, तहरीर लेकर लोग घूम रहे है, एफआईआर नहीं लिखी गई, जिसके बाद मैं थाने में आकर धरने पर बैठा, आज सुबह मेरा भाई के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई, बाहर मेरे लोगों को पीट दिया गया, अंदर मेरे भतीजे को भी पीट दिया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
सुबह दरोगा के सामने विधायक ने निकाली थी पिस्टल
मारपीट से पहले आज सुबह भी जमकर हंगामा हुआ था। दरोगा के सामने सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पिस्टल निकाल कर खुद को गोली मारने या फिर दीपक सिंह को गोली मारने की बात कही थी। बीजेपी नेता दीपक सिंह के मारपीट की घटना से पहले सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की दरोगा से झड़प हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बीजेपी नेता बोले- CM से कार्रवाई की मांग करता हूं
वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह पर ही गुंडई का आरोप लगाया। इससे पहले अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा था, 'मैं माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसपर कार्रवाई हो। वो कहते हैं कि गोली मार दूंगा और वो कहते हैं मैं गुंडा हूं।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
गौरीगंज कोतवाली के अंदर बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई के मामले में एसपी डॉ। इलामारन ने कहा कि मामला सामने आया है, जो कुछ होगा... जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप