Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना, कहा- PM मोदी की छवि नष्ट करना इनका मकसद

नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दलित समुदायों का अपमान किया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ईरानी ने इतना ही नहीं कहा, ईरानी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा और गांधी परिवार के निर्देशों का पालन करने के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। वहीं ओबीसी के बारे में राहुल गांधी की शर्मनाक टिप्पणी को पूरा देश देख रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीतिक मनोविकार पूरे प्रदर्शन पर है तथा वह झूठे और देश-विदेश में झूठ बोलने के आदी हो गये हैं।
#WATCH | "The house does not belong to him, it belongs to the common people," Union Minister Smriti Irani on notice to Congress leader Rahul Gandhi to vacate the government-allotted bungalow pic.twitter.com/l9ZRpAslZr
— ANI (@ANI) March 28, 2023
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी के निशाने पर हैं प्रधानमंत्री मोदी
राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक दिवालियापन खुलकर सामने आ गया है। वह लंदन में, भारत में, संसद में और संसद के बाहर लगातार झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी हैं और प्रधानमंत्री मोदी का फोकस देश के विकास पर है।
यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात
स्मृति ईरानी ने गूंगी-बेहरी वाले बयान पर श्रीनिवास को लताड़ा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गूंगी-बेहरी वाले बयान पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा, शब्द राहुल गांधी के हैं, संस्कार सोनिया गांधी का बस जुबान युवा कांग्रेस की है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप