भाभी मुझे बस 30 लाख रुपये बनाने हैं... किस क्रिकेटर की पत्नी से धोनी ने कहा था ऐसा

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने हाल ही में खुलासा किया है कि एमएस धोनी की एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट से बहुत मामूली उम्मीदें थीं। वह बस क्रिकेट खेलकर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे।
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने हाल ही में खुलासा किया है कि एमएस धोनी की एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट से बहुत मामूली उम्मीदें थीं। भारतीय पूर्व कप्तान की अपनी पत्नी के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए जाफर ने कहा कि धोनी क्रिकेट खेलकर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे ताकि वह अपने गृहनगर रांची में शांतिपूर्ण जीवन जी सकें। जाफर ने इस दौरान यह भी कहा कि धोनी जितना जमीन से जुड़े उस समय थे उतने ही जमीन से जुड़े आज भी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
2004 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले माही आज अपना 42वां जिनम दिन मना रहे हैं। उनकी करियर की शुरुआत में तो मात्र 30 लाख रुपए कमाने की ख्वाहिश थी, मगर आज उनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार हैं।
वसीम जाफर ने इस किस्से को स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ शेयर करते हुए कहा '2005 में जब मैंने वापसी की थी उससे पहले ही धोनी टीम में आए थे। मैं मेरी पत्नी, दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी व धोनी हम भी आखिरी सीट पर बैठा करते थे। धोनी मेरी पत्नी से काफी बताें किया करते थे। वह हमेशा कहते थे कि उनका लक्ष्य 30 लाख रुपए कमाना है ताकि वह रांजी में आराम से अपनी बाकी जीवन बिता सके। वह रांची भी नहीं छोड़ना चाहते थे - 'कुछ भी जो जाए, मैं रांची नहीं छोड़ूंगा', वह कहते थे।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
उन्होंने आगे कहा 'वह टीम में नए थे, इसलिए उन्हें लगा कि ₹30 लाख उनके लिए शांति से रहने के लिए पर्याप्त होंगे। मुझे याद है कि उन्होंने मेरी पत्नी से कहा था, 'भाभी, मुझे 30 लाख रुपये बनाना है'। वह इतने जमीन से जुड़े हुए थे और मुझे लगता है कि इतनी प्रशंसा और अपने करियर में इतना कुछ हासिल करने के बाद भी वह उतने ही जमीन से जुड़े हुए हैं। वह उस आदमी की विनम्रता थी, उनका एक छोटा सा लक्ष्य था और मुझे धोनी के बारे में जो बात हमेशा पसंद थी वह यह थी कि वह चीजों को बहुत सरल रखते थे।'
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप