Singer Mankirat Aulakh: सिंगर मनकीरत औलख को खतरा, बाइक सवार युवकों ने 2 किमी तक किया गाड़ी का पीछा, गनमैन उतरा तो भागे

जहां बाइक सवार 3 युवकों ने तकरीबन 2 किलोमीटर तक मनकीरत की गाड़ी का पीछा किया।
 
Singer Mankirat Aulakh: सिंगर मनकीरत औलख को खतरा, बाइक सवार युवकों ने 2 किमी तक किया गाड़ी का पीछा, गनमैन उतरा तो भागे

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की रेकी की जा रही है। यह वाकया बीती रात मोहाली में देखने को मिला। जहां बाइक सवार 3 युवकों ने तकरीबन 2 किलोमीटर तक मनकीरत की गाड़ी का पीछा किया। जिसके बाद सतर्क सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी को सुरक्षित स्थान की तरफ घुमा लिया। जैसे ही गाड़ी होमलैंड सोसाइटी के भीतर सुरक्षित जगह पर पहुंची तो मनकीरत का गनमैन अपनी राइफल लेकर नीचे उतरा। यह देखकर बाइक सवारों ने बाइक वापस मोड़ी और वहां से फरार हो गए।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

CCTV के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाइक सवार हमला करने आए थे या सिर्फ रेकी कर रहे थे, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती रात मनकीरत अपने काफिले के साथ मोहाली में होमलैंड स्थित घर की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। दोनों के मुंह ढके हुए थे। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

इसकी भनक कार में बैठे सुरक्षाकर्मी और मनकीरत को हो गई। इसके बाद गाड़ी को रोके बिना वह तेजी से होमलैंड सोसाइटी में पहुंच गए। गाड़ी का पीछा करने वाले युवकों की यह हरकत CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV कब्जे में ले लिया है। फुटेज में दिखे बाइक नंबर से सर्चिंग की जा रही है। साथ ही पीछा करने वालों का हुलिया तैयार किया जा रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web