Siddaramaiah : सिद्धारमैया ने कहा, मेरी हत्या करने के लिए लोगों को भड़का रहे अश्वथ नारायण, जानिए क्यों...

सिद्धारमैया ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद अश्वथ नारायण ने अपने बयान पर अफसोस जताया है।
Siddaramaiah : सिद्धारमैया ने कहा, मेरी हत्या करने के लिए लोगों को भड़का रहे अश्वथ नारायण, जानिए क्यों...

नई दिल्ली। कर्नाटक में टीपू सुल्तान वाले अपने बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथ नारायण ने अफसोस जताया है। उन्होंने बीते दिनों कहा था, सिद्धरमैया को भी उसी तरह कुचल दिया जाएगा जिस तरह टीपू को कुचल दिया गया था। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद अश्वथ नारायण ने अपने बयान पर अफसोस जताया है। कर्नाटक में अप्रैल मई में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, जिसके चलते टीपू सुल्तान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उच्च शिक्षा मंत्री नारायण ने मांड्या में एक रैली में कहा था कि आपको टीपू चाहिए या सावरकर। इस टीपू सुल्तान को हमें कहां भेज देना चाहिए। नान्जे गौड़ा ने क्या किया आपको याद है न। हमें सिद्धारमैया को ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए। दरअसल राइट विंग का दावा है कि टीपू सुल्तान की मौत अंग्रेजों से लड़ाई में नहीं हुई थी, बल्कि वोक्कालिगा प्रमुखों नान्जे गौड़ा और उरी गौड़ा ने उनकी हत्या की थी।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

इस बयान को लेकर सिद्धरमैया ने भाजपा पर निशाना साधा था। सिद्धारमैया ने कहा, अश्वथ नारायण ने मेरी हत्या करने के लिए लोगों को भड़काया है। आप लोगों को क्यों भड़का रहे हैं, आप खुद ही गोली क्यों नहीं मार देते मुझे। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को ऐसे मंत्रियों को तुरंत कैबिनेट से निकाल देना चाहिए। अब अश्वथ नारायण ने अपने बयान पर अफसोस जताया है। 

उन्होंने कहा कि मैंने सिद्धारमैया की तुलना टीपू सुल्तान से की थी। मैंने टीपू सुल्तान के लिए उनके प्यार के बारे में बताया था। मैंने कुछ गलत या अपमानजनक नहीं कहा था। मैंने तो उस कातिल की तारीफ किए जाने को गलत बताया था, जिसने राज्य में जबरन धर्मपरिवर्तन कराए थे और लाखों लोगों की हत्या की थी। मेरी बात का मतलब यह नहीं था कि सिद्धारमैया को मार डाला जाए, मेरा मतलब था कि हमें कांग्रेस पार्टी को चुनाव में हराना है। मेरी सिद्धारमैया के साथ कोई जाति दुश्मनी नहीं है, मेरा उनसे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद है। मेरे मन में उनके लिए असम्मान की भावना भी नहीं है। अगर मेरे किसी बयान से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान पर अफसोस जताता हूं।

यह खबर भी पढ़ें: Love Story: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी, तस्वीरों में देखें प्यार की दास्तां

कर्नाटक के भाजपा चीफ नलिन कुमार कतील ने बुधवार को कहा कि टीपू सुल्तान के सभी उत्साही अनुयायियों को जिंदा नहीं रहना चाहिए। टीपू सुल्तान के वंशजों को खदेड़ कर जंगलों में भेज देना चाहिए। येलाबुरगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नलिन ने कहा कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं, टीपू सुल्तान के वंशज नहीं। हमने टीपू सुल्तान के वंशजों को वापस भेज दिया है। मैं येलाबुरगा के लोगों से पूछता हूं कि क्या आप हनुमान की पूजा करेंगे या फिर टीपू सुल्तान के भजन गाएंगे। कर्नाटक भाजपा चीफ नलिन ने कहा कि राज्य के लोगों को सोचना चाहिए कि वह भगवान राम और हनुमान के भक्तों को चाहते हैं या फिर टीपू के वंशजों को। मैं हनुमान की धरती से चुनौती देता हूं कि जो लोग टीपू को प्यार करते हैं, वो यहां रहने नहीं चाहिए। यहां वही लोग रहने चाहिए जो भगवान राम के भजन गाते हैं और हनुमान के समर्थक हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web