शाह ने कहा, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बिना चर्चा के संसद का सत्र समाप्त हुआ हो, जानें और क्या कहा...

मैदान तुम तय कर लो, देश में कहीं भी भाजपा वाले दो दो हाथ करने को तैयार हैं। 
शाह ने कहा, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बिना चर्चा के संसद का सत्र समाप्त हुआ हो, जानें और क्या कहा...

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक जनसभा में शाह ने कहा, कल ही संसद समाप्त हुई। आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है। उन्होंने आगे कहा, मैदान तुम तय कर लो, देश में कहीं भी भाजपा वाले दो दो हाथ करने को तैयार हैं। सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी है, तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

PM मोदी को गाली देने वालों का हश्र बुरा हुआ है। राहुल गांधी के साथ भी यही हुआ। उनकी सांसदी चली गई। अब वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि उनकी सांसदी नियम के तहत गई है। इसी नियम से अब तक 17 नेताओं की सदस्यता जा चुकी है। शाह ने कहा, मैं पहले भी आजमगढ़ आ चुका हूं। पहले यहां पर रात में बिजली नहीं रहती थी, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है। लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। यूपी का एक भी गांव नहीं, जहां बिजली न पहुंची हो। हमने हर घर नल योजना के तहत 60 प्रतिशत लोगों के घरों में जल पहुंचाने का काम किया है। 2024 में भी आप लोग नरेंद्र मोदी को जिताकर प्रधानमंत्री बनाइए।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

उन्होंने यह भी कहा, ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं, बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। उनके शासन में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश में अब जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का नासूर पीएम मोदी ने खत्म कर दिया है। अब यूपी वाले इससे ऊपर उठकर सोचते हैं। दिल्ली के खजाने का दरवाजा यूपी के विकास के लिए खोल दिया गया है। साथ ही बहुत जल्द राम जी अपने मंदिर में होंगे। सपा और बसपा ने मंदिर बनाने में कितनी अड़चनें डालीं। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

हमने इसका रास्ता साफ किया और अब अयोध्या में भव्य मंदिर तैयार हो रहा है। वहीं, CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पांच साल पहले यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जब वे बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होते थे। कारण यह था कि नाम बताने पर होटल में कमरे नहीं मिलते थे। साथ ही अमित शाह और सीएम योगी ने आजमगढ़ के नामदारपुर में 4583 करोड़ की 117 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web