हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा को लेकर दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग, पत्थरबाजी में कई लोग घायल

 
haryana news

हरियाणा के मेवात में दो गुटों के बीच में हिंसा और टकराव की खबर सामने आ रही है। पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। भगवा यात्रा के दौरान अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए और फिर हिंसा शुरू हो गई।

नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव की खबर आ रही है। भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है लेकिन उसके वाबजूद भी पथराव हुआ है।दोनों तरफ से यहां हजारों लोगों का हुजूम है लेकिन मौके पर दो ही पुलिस की वैन मौजूद हैं। मौके पर बजरंग दल के वर्कर भी मौजूद हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

मेवात में हुए इस पथराव के बीच मोनू मानेसर का नाम फिर चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक मेवात में यह बवाल जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की वजह से हुआ है। दरअसल मोनू मानेसर ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वो इस यात्रा के साथ मेवात में आएगा। इस वीडियो को लेकर गांव वालों ने पहले ही मोनू मानेसर के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। 

क्षेत्र में पथराव के बाद स्थिति काफी बदल गई और काफी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें एक ऐसी गाड़ी का वीडियो आया है जिसमें कि तलवारें रखी दिख रही हैं।  

मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव हो गया। इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे। मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी। मोनू मानेसर की अपील से नाराज नूह के स्थानीय लोगों ने जमकर आज बवाल काटा और तभी यह पथराव हुआ। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

कौन है मोनू मानेसर?
मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है। हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी। दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला था। जुनैद पर गो तस्करी के 5 मामले दर्ज थे। जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला था। इस मामले के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली एक महारैली में शामिल होने का सभी को न्योता दिया था। इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि मैं खुद भी इस रैली में शामिल होउंगा। वो इन दिनों फरार चल रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पुलिस मौके पर मौजूद
मौके पर कई फायरिंग की भी आवाज सुनी गई है। यहां पर और अधिक संख्या में पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस टकराव की शुरूआत कहां से हुई। पुलिस इसकी जांच में जुट रही है। आपको बता दें कि मेवात हरियाणा के संवदेनशील इलाकों में से एक है और यहां गौ तस्करी से हिंसा के कई मामले पूर्व में भी आ चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

गृह मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
इस बवाल को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, 'अभी अभी सूचना मिली है कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से बाकायदा इजाजत लेकर भगवा यात्रा निकाल रहे थे। जैसे ही यात्रा ननड गांव के करीब पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया। यात्रा को रोकने की कोशिश की गई। मेवात के एसपी छुट्टी पर हैं। पलवल के एसपी के पास वहां का अतिरिक्त कार्यभार है। वह पुलिस फोर्स के साथ मेवात पहुंच गए हैं। मैंने डीजीपी पुलिस को हिदायत दी है कि अगर अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो मंगवा कर शांति को बहाल करने की कोशिश करें।' हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web