पब्जी वाला प्यार : 'सीमा पीती थी बीड़ी', मकान मालिक का दावा, सचिन पाकिस्तानी महिला की इस लत से था परेशान, विवाद होने पर...

 
Seema Haider

नेपाल से आने के बाद सीमा रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर नहीं ठहरी थी, बल्कि आंबेडकर नगर में सचिन ने एक कमरा किराये पर लिया था। जहां पर यह दोनों चार बच्चों संग करीब दो महीने ठहरे थे। 

 

नई दिल्ली। सीमा हैदर और सचिन मीणा को लेकर अब जो खबरें समाने आई हैं वो इन दोनों के प्यार की ही आई हैं। हालांकि हर कपल की तरह इनके बीच भी लड़ाई झगड़े होते हैं यह बात पहली बार अब सामने आई है। दरअसल इस बात का खुलासा इनके आंबेडकर नगर स्थित मकान मालिक ने किया है। उन्होंने इनके बीच के विवाद की जो बात बताई है वो तब की है जब ये दोनों वहां किराये पर रहते थे। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

आपको बता दें कि नेपाल से आने के बाद सीमा रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर नहीं ठहरी थी, बल्कि आंबेडकर नगर में सचिन ने एक कमरा किराये पर लिया था। जहां पर यह दोनों चार बच्चों संग करीब दो महीने ठहरे थे। मकान मालिक ने खुलासा करते हुए कहा कि इन दोनों के बीच कई बार टकराव होते होते थे। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मकान मालिक का दावा है कि सचिन पाकिस्तानी महिला सीमा की पिटाई भी करता था। पिटाई की वजह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सीमा को बीड़ी पीने की आदत है और सचिन को यह सही नहीं लगता था तो इस बात दोनों की लड़ाई होती थी। 

सीमा के बीड़ी पीने की आदत के बारे में इनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने भी पुष्टि की है। उसने भी बाताय कि इन दोनों के बीच इस बात को लेकर लड़ाई हुआ करती थी। हालांकि अमर उजाला. कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

यह खबर भी पढ़ें: पब्जी वाला प्यार : तबीयत बिगड़ी सीमा हैदर की, घर में ही चल रहा इलाज; सामने आई ग्लूकोज वाली तस्वीर

इस बीच एक और जानकारी सामने आई है कि सीमा की तबीयत शनिवार को अचानक इतनी बिगड़ गई कि वो किसी से ठीक से बात तक नहीं कर पा रही है। फिलहाल सीमा का इलाज डॉक्टर घर पर ही कर रहे हैं और उसे ड्रिप लगाई गई है। सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि सीमा की रात से तबीयत खराब है। वो बहुत कमजोरी महसूस कर रही है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web