सीमा हैदर क्या बोली पाकिस्तान में फातिमा बन निकाह करने वाली अंजू पर, बताया दो मुल्कों का अंतर

 
Seema Haider

पहली बार सीमा हैदर ने पाकिस्तान में फातिमा बनकर निकाह करने वाली अंजू को लेकर प्रतिक्रिया दी। सीमा ने अंजू के पासपोर्ट और वीजा लेकर पाकिस्तान जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए दोनों मुल्कों का अंतर बताया।

नई दिल्ली। इन दिनों देश में सरहद पार वाली दो लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है। नोएडा के सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी सुर्खियों में थी और अचानक ऐसी ही एक और दिलचस्प कहानी सामने आ गई। भारत की अंजू अपने प्रेमी नसरुल्ला के लिए पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू ने वहां धर्म बदलकर प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर ली है। इस बीच पहली बार सीमा हैदर ने अंजू को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सीमा ने अंजू के पासपोर्ट और वीजा लेकर पाकिस्तान जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए दोनों मुल्कों का अंतर बताया।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

सीमा हैदर से एक इंटरव्यू में अंजू को लेकर सवाल किया गया। उससे पूछा गया कि भारत की ्अंजू सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पाकिस्तान गई है तो उसने सिर हिलाते हुए स्वीकार किया। सीमा ने यह भी कहा कि उसने अंजू के बारे में सुना है। बिना किसी वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में घुसी सीमा हैदर ने भारत और पाकिस्तान का अंतर बताते हुए कहा कि क्यों अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान जा पाई जबकि वह चोरी-छिपे भारत आई। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अंजू के वीजा लेकर पाकिस्तान जाने पर सीमा ने कहा, 'वह इंडिया में थी। इंडिया वह देश है जहां इंसान सबकुछ कर सकता है। पाकिस्तान वह देश है जहां किसी को पता चलता कि सीमा बाहर गई है, कुछ कर रही है तो बहुत बुरा हो जाता मेरे साथ। हैदर को यदि कानोकान पता चल जाता कि मैं हिंदू लड़के से प्यार करती हूं तो मुझे जान से मार देते।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इससे पहले अंजू ने कुछ मीडिया चैनल्स से फोन पर बात करते हुए अपने और सीमा हैदर की तुलना को गलत बताया था। अंजू ने कहा था कि उसे सीमा हैदर के साथ ना जोड़ा जाए। हालांकि, अगले ही दिन अंजू ने पाकिस्तान में अपना धर्म परिवर्तन करते हुए नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया। दोनों का एक प्री वेडिंग वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web