Seema Haider ने पाकिस्तान का टिकट कटने के बाद किया जाने से इनकार, बोली- सब कुछ साजिश का नतीजा

 
Seema Haider

पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा- अब तो मेरी लाश ही भारत से जाएगी। ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं और सिर्फ प्यार की खातिर सबकुछ छोड़कर यहां आई हूं।

नई दिल्ली। सीमा हैदर ने एक बार फिर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। उसने कहा है कि मैं सबकुछ छोड़ कर सिर्फ सचिन के प्यार की खातिर भारत आई हूं। मुझे सरकार और जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा है। जल्द ही सच सामने आ जाएगा। गौरतलब है कि सीमा का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब कुछ लोगों द्वारा उसे पाकिस्तान भेजे जाने की मांग उठ रही है। समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता अभिषेक सोम ने तो बाकायदा सीमा के लिए पाकिस्तान का प्लेन टिकट भी कटवा दिया। उन्होंने टिकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

पाकिस्तान जाने को लेकर सीमा ने क्या कहा? 
पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा- अब तो मेरी लाश ही भारत से जाएगी। ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं और सिर्फ प्यार की खातिर सबकुछ छोड़कर यहां आई हूं। पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। 

बकौल सीमा- सचिन के परिवार से बहुत प्यार मिल रहा है। सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां आई क्योंकि मैं उससे सच्चा प्यार करती हूं। फिलहाल, सीमा को उम्मीद है कि उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

कुछ लोगों की साजिश का नतीजा
यूपी ATS की जांच पर बोलते हुए सीमा हैदर ने कहा कि मुझे जांच एजेंसी और सरकार पर भरोसा है। आखिर में सच सामने आ ही जाएगा। और हां, मैं किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है। ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सीमा के लिए किसने कटवाया पाकिस्तान का टिकट? 
दरअसल, विवाद की शुरुआत हुई डायरेक्टर व प्रोड्यूसर अमित जानी के उस बयान से जिसमें उन्होंने सीमा हैदर की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा की। अमित जानी ने इस फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' रखा। उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन भी लिए हैं। साथ ही सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को भी दिल्ली या मुंबई आने को कहा है।

इसी के बाद सपा से जुड़े होने का दावा करने वाले मेरठ के अभिषेक सोम ने हाल ही में प्लेन का टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- Seema Haider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी। अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए। अमित जानी देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा कराना चाहता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

MNS ने भी धमकी
सपा नेता अभिषेक सोम के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी अमित जानी को चेवावनी दी। MNS नेता अमय खोपकर का कहना था कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो कोई फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए। नहीं तो बुरा होगा। 

खोपकर ने ट्वीट कर कहा- हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो इस समय भारत में है। ऐसी भी खबरें थीं कि वह ISI एजेंट है। हमारी इंडस्ट्री के कुछ नवोदित कलाकार उसी सीमा हैदर को पब्लिसिटी के लिए अभिनेत्री बना रहे हैं। देशद्रोही निर्माताओं को शर्म क्यों नहीं आती?

हालांकि, अमित जानी ने इस चेतावनी का जवाब देते हुए कहा कि मैं 19 अगस्त को मुंबई जाऊंगा। MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाए। इससे पहले उन्होंने सपा नेता पर भी पलटवार किया था। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web