Seema Haider अब तो फंस गई, नहीं रोक सकेगी सच्चाई सामने आने से, जांच एजेंसियां ऐसा कनेक्शन खंगाल रहीं 

 
Seema Haider

Seema Haider पाकिस्तान के कराची में साढ़े चार साल तक रही है। इतने लंबे समय तक वहां रहने की वजह से एजेंसियों को लग रहा है कि अगर उस पर सच उगलवा लिया गया तो पूरे मामले की असलियत सामने आ जाएगी।

नई दिल्ली। Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रह रही सीमा जांच एजेंसियों की रडार पर है। उसका दावा है कि उसने नेपाल के मंदिर में ही सचिन मीणा से शादी कर ली है और हिंदू धर्म को भी अपना लिया है। हालांकि, उसकी थ्योरी पर इतनी जल्दी सभी को भरोसा नहीं हो रहा है। इसी वजह से कोई उसे पाकिस्तानी जासूस समझ रहा तो कोई कुछ और। अब जांच एजेंसियों ने उसका कराची कनेक्शन खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे माना जा रहा है कि कुछ ही समय में उसकी सच्चाई सामने आ सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

पिछले दिनों यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सीमा हैदर से दो बार पूछताछ की है। उसे बुलाकर घंटों उससे सवाल दागे गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसियां उससे कराची कनेक्शन के बारे में भी सवाल कर रही हैं। दरअसल, सीमा पाकिस्तान के कराची में साढ़े चार साल तक रही है। इतने लंबे समय तक वहां रहने की वजह से एजेंसियों को लग रहा है कि अगर उस पर सच उगलवा लिया गया तो पूरे मामले की असलियत सामने आ जाएगी। हालांकि, सीमा लगातार जांच अधिकारियों को अलग-अलग जवाब से उलझा भी रही है। कई बार उसने अलग-अलग जगह रहने का दावा किया था, लेकिन जब अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि लंबे समय तक सिंध प्रांत के कराची में रही थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

जांच अधिकारी सीमा हैदर से सवाल करते हुए यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कराची में कहां रुकी थी। आखिर उसका पति गुलाम हैदर जब लंबे समय से सऊदी अरब में काम के सिलसिले में था, तो वह किसके-किसके कॉन्टैक्ट में रही। दरअसल, सीमा जब से भारत आई है तो एक धड़ा उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस भी बता रहा है। इसी वजह से अधिकारी जब उससे पूछताछ कर रहे हैं तो यह भी जानने की कोशिश में हैं कि कहीं उसे आईएसआई ने तो जासूसी के लिए तो भारत नहीं भेजा? हालांकि, अभी तक इनके साफ जवाब नहीं मिल सके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ समय में जांच एजेंसियां ठोस निर्णय तक पहुंच सकती हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बता दें कि सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से उसकी मुलाकात तीन साल पहले पबजी गेम खेलते हुए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और बाद में वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल आ गई। वहां पर एक होटल में सीमा, उसके बच्चे और सचिन रुके। दोनों का दावा है कि वहीं पर उन्होंने शादी भी कर ली। बाद में नेपाल के रास्ते होते हुए भारत पहुंचे। ग्रेटर नोएडा में डेढ़ महीने तक रहने के बाद पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सीमा और उसके बच्चों के बारे में जांच एजेंसियां हर एक जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web