लप्‍पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का... कानूनी शिकंजे में फंस सकती हैं सीमा हैदर की पड़ोसी मिथिलेश भाटी

 
Seema Haider

Seema Haider News: सचिन के पड़ोस में रहने वाली महिला मिथिलेश भाटी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह सचिन को लप्‍पू और झींगुर कहती हुई देखी जा सकती हैं। भाटी का कहना है कि उन्‍हें भी परिवार में लोग लप्‍पी कहकर बुलाते हैं तो क्‍या वह लप्‍पी हो गईं?

नोएडा। सीमा हैदर और सचिन मीणा। ये दो नाम आप पिछले दो महीने से लगातार पढ़ और सुन रहे होंगे। इनकी प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन को लेकर उनके पड़ोसी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई उनके साथ है तो कोई विरोध में। ऐसी ही एक पड़ोसी हैं मिथिलेश भाटी। आप इनको भी जानते होंगे। ये वही हैं जिन्‍होंने सचिन मीणा को 'लप्‍पू' और 'झींगुर' बोला था। अब सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथिलिश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। मिथिलेश भाटी भी अपने इस डॉयलाग की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। उनके ऊपर गाने भी बनाए जा चुके हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

न्‍यूज चैनल से बातचीत में एपी सिंह ने कहा कि बॉडी शेमिंग एक अपराध है। भारत जैसै विविधता वाले देश में त्‍वचा के रंग और शारीरिक बनावट के आधार पर किसी के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए। हम मिथिलेश भार्टी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। दूसरी तरफ, मामला बढ़ता देख मिथिलेश भाटी की प्रतिक्रया भी सामने आ गई है। उनका कहना है- 'मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। मुझे गुस्‍सा आया और मैंने कह दिया। मैं अपने बच्‍चों को भी लप्‍पू बोल देती हूं। हमारे यहां बोलचाल में इस तरह की भाषा यूज करते हैं। परिवार के लोग मुझे भी लप्‍पी बोलते हैं पर उनके बोलने मात्र से मैं लप्‍पी तो नहीं बन जाऊंगी ना।'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

जानिए क्‍या बोली थीं मिथिलेश भाटी
आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब सीमा हैदर और सचिन सुर्खियों में आए तब उनकी पड़ोसी मिथिलेश भाटी का रिएक्‍शन सामने आया था। एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में उन्‍होंने कहा था- सचिन...क्‍या है सचिन में। लप्‍पू सा सचिन है। बोलना तो आवे ना। बोलता तो वो है ना। झींगुर सा लड़का। उससे प्‍यार करेगी सीमा। पांचवीं पास वो खुद को बता रही। फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही। सारे बॉर्डर पार कर आ गई है।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

तिरंगा साड़ी पहनकर लगाए वंदे मातरम के नारे
दूसरी ओर, सारी उलझनों के बीच सीमा हैदर अपने ससुराल में चारों बच्‍चों के साथ रह रही हैं। 15 अगस्‍त के मौके पर उन्‍होंने तिरंगा साड़ी पहनकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। तिरंगा यात्रा अभियान में हिस्‍सा लेते हुए सीमा अपने घर के छत पर गईं और तिरंगा लहराया। उनके बच्‍चों ने भी स्‍कूल में भारत की आजादी मनाई। सीमा ने सचिन के साथ देशभक्ति गीतों पर कई इंस्‍टाग्राम रील भी शेयर किए हैं। सीमा का कहना है कि अब उनका घर भारत है और वह लौटकर पाकिस्‍तान नहीं जाना चाहती हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web