रेड अलर्ट उत्तराखंड में बारिश का, यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम

Weather Today: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 204.4 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका है। बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावनाएं हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। कोंकण और गोवा, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। दिल्ली-एनसीआर के भी कई इलाकों में दिनभर बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
इन राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी (115.6 से 204.4 मिमी) तक बारिश होने की आशंका है। IMD ने इन राज्यों के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 204.4 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका है। बारिश की के चलते कई इलाकों में भूस्खलन की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
#उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, जिसमें अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मि मी से अधिक) शामिल है।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2023
सावधान रहें, सुरक्षित रहें!#OrangeAlert #RainWarning #WeatherUpdate #StayAlert @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/ArTlYSPBtO
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ, नई दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
दिल्ली में कब होगी बारिश?
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, आज लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है। ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत, शेष उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप