राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयाेजित

 
rajeev gandhi

जयपुर। बुधवार को जयपुर के झोटवाड़ा ब्लॉक से राजीव गांधी युवा वोलियंटर की ट्रैनिंग राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा ली गई। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य झोटवाड़ा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में लगे हुए राजीव गांधी युवा मित्र एवं राजीव गांधी युवा वोलियंटर कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक पहुचाकर पात्र परिवार को योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करने एवं योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभ ज्यादा से ज्यादा दिलवाने का कार्य करेंगे। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सांख्यिकी अधिकारी ने कहा कि प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका उद्देश्य लोक कल्याण कारी है उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी युवा मित्र के सहयोगी राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की पालनहार योजना चिरंजीवी ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना एकल नारी पेंशन योजना वृद्धावस्था पेंशन सहित लगभग 31 योजनाओं की जानकारी दी गई।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस दौरान मुख्य अतिथि गोपाल कटारिया, झोटवाड़ा ब्लॉक के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हनुमान सिंह जाट, महादेव शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र गहलोत एवं झोटवाड़ा ब्लॉक के स्टॉफ उपस्थित रहे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web