राजेश पायलट की पुण्यतिथि : सचिन ने नई पार्टी की घोषणा नहीं की, निशाना साधा सियासी विरोधियों पर

 
sachin pilot

दौसा। पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नई पार्टी बनाने की किसी प्रकार की घोषणा नहीं की। हां उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना जरूर साधा। पायलट ने गहलोत पर तंज किया और वसुंधरा राजे को निशाने पर लिया।

पायलट दौसा शहर के गुर्जर छात्रावास में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सचिन पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजेश पायलट ने छोटे किसान के घर में जन्म लेकर ऊंचाई पर पहुंचकर अपना दामन साफ रखा है, यह राजनेता की सबसे बड़ी सफलता है।

पायलट ने कहा कि कहा कि हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र सरकार बोलती है कि आर्थिक दिवालिया हो जाएंगे और मैं उन नौजवानों की मदद करूं, जिनके साथ धोखा हुआ है तो वो कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा। सच्चे मन से गरीब, नौजवानों की मदद करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। खजाना हमारे पास है कि उनकी हम मदद करें।

पायलट स्मारक पर पहुंचे 6 मंत्री व 9 विधायक
राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के लिए भंडाना स्थित स्मारक पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री हेमाराम चौधरी, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा पहुंचे थे।

यहां विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, ओमप्रकाश हुडला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, खिलाड़ी राम बैरवा, इंद्राज गुर्जर, जीआर खटाना, राकेश पारीक व सुरेश मोदी समेत जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक नसीम अख्तर, नवीन पिलानिया, महेंद्र सिंह रलावता व महेंद्र मीणा भी सचिन पायलट के साथ प्रार्थना सभा में मौजूद रहे।

पायलट ने वसुंधरा सरकार के घोटालों का दुबारा जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल प्रदेशाध्यक्ष रहा तो सरकार के दांत खट्‌टे कर दिए। मैंने साल के 365 दिन वसुंधरा सरकार का विरोध किया। कभी कोई गलत बात नहीं कही, लेकिन यदि उन्होंने खान आवंटित की, मामला उठा तो कैंसिल कर दिया, लेकिन जांच तो होनी चाहिए।

पायलट ने कहा कि हमारे आपस में कैसे भी संबंध हों, सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला देता है। आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा।


 

From around the web