राजेन्द्र मीना चुने गए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एससी एसटी कर्मचारी कल्याण परिषद के निर्विरोध महासचिव

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक के प्रायोजित बैंक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के चुनाव दिनांक 21 मई 2023 को एयरपोर्ट के पास होटल सिद्धार्ष में सम्पन्न हुए। जिसमें प्रमुख पद महासचिव पद पर वकील सहाब से नाम पहचाने जाने वाले राजेन्द्र मीना महासचिव पद पर र्निर्विरोध चुने गए हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
राजेन्द्र मीना मीना हाॅस्टल जयपुर के पूर्व छात्र रहें हैं। आर एम जी बी चाकसू मैनैजर राजेन्द्र मीना करौली जिले के टोडाभीम तहसील के गांव मडेंरू के निवासी है। मीना हॉस्टल जयपुर और मूलतः गाव मडेंरू में खबर सुनते ही आमजन और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड गई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप