राजस्थान : बजट 2023 में सीएम गहलोत के वो ऐलान जो 2023 में बन सकते है सत्ता की सीढ़ी, जानें सबकुछ

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। सीएम गहलोत के ऐलान बीजेपी की सत्ता में वापसी रोड़े अटका सकते हैं। गहलोत ने गरीब तबके पर ध्यान देखकर चुनावी दांव खेला है।
जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। सीएम गहलोत के ऐलान बीजेपी की सत्ता में वापसी रोड़े अटका सकते हैं। सीएम गहलोत ने महिलाओं को सरकारी बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मासिक पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी है। सीएम ने भर्ती परीक्षाओं में कोई भी शुल्क नहीं लेकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है। साथ में सीएम गहलोत ने 1 करोड़ NFSA परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू करने की घोषणा की है। जिसके के तहत पैकेट में 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे तहत 3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन राज्य सरकार वहन करेगी। गहलोत की ये ऐलान 2023 में सत्ता वापसी के लिए मददगार साबित हो सकती है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आधी आबादी पर फोकस
राजस्थान बजट 2022 में जिस वादे और इरादे की बात सीएम अशोक गहलोत ने सदन के पटल से कही थी उससे आगे बढ़ने का जज्बा दिखाया। बजट 2023 में महिलाओं के लिए बजट की बात करते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद का कथन दोहराया. जैसा कहा जा रहा था कि इस बार युवाओं, महिलाओं को रिझाने का जतन खूब होगा ऐसा होता दिख रहा है। राजस्थान में महिला वोटर्स की संख्या 47.83 फीसदी है। महिलाओं को सरकारी बसों में 50 फीसदी किराए में छूट रहेगी। सीएम गहलोत ने चुनाव से पहले आधी आबादी को लुभाने का प्रयास किया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बुजुर्गों को हर माह 1000 रुपये पेंशन मिलेगी
राजस्थान में बुजुर्गों को अब 500 की जगह एक हजार रुपये पेंशन मिलेगी। सीएम गहलोत ने बजट में यह घोषणा की है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 75 वर्ष तक के लाभार्थियों को अब एक हजार रुपये हर माह पेंशन मिलेगी। राजस्थान में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। सीएम ने बजट में घोषणा की है। सीएम ने चीरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाया है। लाभार्थियों को 10 लाख के बजाय 25 लाख का फ्री ट्रीटमेंट मिलेगा। इसके साथ ही EWS श्रेणी के परिवारों का नि:शुल्क ट्रीटमेंट मिलेगाय़ मिलावटखोरों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 250 से ज्यादा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद सृजित हो चुके हैं। जिला स्तर पर भी फूड सिक्योरिटी और सेफ्टी ऑफिसर पदों का सृजन होगा। सेंटर फॉर पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा। RUHS में रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा। राजस्थान वेंचर केपिटल फंड में बढ़ोतरी की है। 250 करोड़ के फंड की घोषणा की है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
युवाओं को मुख्यमंत्री गहलोत ने तोहफा दिया। गहलोत के बजट से युवाओं का भविष्य संवरेगा। प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या प्रतिवर्ष 20000 से 30,000 करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने '19000 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप