राजस्‍थान सचिवालय की वित्‍तीय सलाहकार ज्‍योति भारद्वाज ने वेर्ष 2022 में खरीद डाले 26 फ्लैट

 
jyoti

Jyoti Bhardwaj Jaipur Rajasthan: राजस्‍थान की महिला अफसर ज्‍योति भारद्वाज सुर्खियों में है। जयपुर सचिवालय में पदस्‍थापित वित्‍तीय सलाहकार ज्‍योति भारद्वाज ने साल 2022 में 26 फ्लैट डाले है, जिनकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ज्‍योति भारद्वाज के फ्लैट प्रकरण में कई बातें चौंकाने वाली हैं। मसलन जयुपर के मानसरोवर स्थित सब रजिस्‍ट्रार कार्यालय से रजिस्‍ट्री महज 48 घंटे में ही हो गई। फ्लैटों की रजिस्‍ट्री के लिए ज्‍योति भारद्वाज ने जो चेक देना बता रही, उन्‍हें आज डेढ़ साल तक बैंकों से भुनाया ही नहीं गया।

Jyoti Bhardwaj officer of Rajasthan

खास बात तो यह भी है कि बतौर सरकारी कर्मचारी सरकार को हर साल दिए जाने वाले संपत्ति विवरण में भी ज्‍योति भारद्वाज के इन फ्लैट का कोई जिक्र नहीं है। विवरण में तीन मकान बताए, जिनमें एक को पति के लोन व दो को खुद के लोन से लेना दिखाया है।

दैनिक भास्‍कर में छपी खबर के अनुसार 26 में से 15 फ्लैट की रजिस्‍ट्री खुद और 11 की रजिस्‍ट्री इनके बेटे रोहन वशिष्‍ठ के नाम से हुई है। रजिस्‍ट्री में फ्लैट की कीमत 4.71 रुपए बताई गई है। इन पर स्‍टाम्‍प ड्यूटी करीब 30 लाख रुपए चुकाई गई।

कौन हैं ज्‍योति भारद्वाज?

ज्‍योति भारद्वाज सचिवालय जयपुर में कार्मिक विभाग के स्‍टोर में सामान खरीदने की प्रभारी अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वित्‍तीय सलाहकार ज्‍योति भारद्वाज लंबे समय तक जिला कोषाधिकारी व मत्‍स्‍य विश्‍वविद्यालय में वित्‍त नियंत्रक पद पर रह चुकी हैं।

कहां से आया इतना पैसा?

वित्‍तीय सलाहकार ज्‍योति भारद्वाज ने ये फ्लैट जयपुर के मानसरोवर लिंक रोड जेडीए मार्केट स्थित बोनी बिल्‍डटेक के निदेशक अजय सिंह से खरीदे हैं। इनके लिए कोई लोन नहीं लिया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरी ज्‍योति भारद्वाज के पास इनता पैसा कहां से आया?

क्‍यों बोलीं ज्‍योति भारद्वाज?

मीडिया से बातचीत में ज्‍योति भारद्वाज ने बताया कि यह हमारी बिजनेस डील थी। इसके बारे में पति अरविंद लवानिया पूरी डिटेल दे सकते हैं। इस मामल में अरविंद कहते हैं कि कुछ चेक ज्‍योति के थे और कुछ मेरे नाम से। चेक अभी तक नहीं भुनाने का मामला सब ज्‍यूडिसियस है।

From around the web