राजस्थान रोडवेज डीलक्स डिपो मैनजेर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान रोडवेज में डीलक्स डिपो के मैनेजर राहुल बंसल को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह गोपालपुरा बाईपास स्थित रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास सूर्य नगर का रहने वाला है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि अभियुक्त बंसल ने बस के क्षतिग्रस्त कांच को बदलने और उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं करने की एवज में 5000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके लिए वह परिवादी को परेशान कर रहा था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
शिकायत पर एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने कार्रवाई करते हुए राहुल बंसल को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप