राजस्थान: जयपुर नगर निगम ग्रेटर का राजस्व अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, तलाशी में घर से मिले 5 लाख नकद

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसआई.डब्ल्यू इकाई जयपुर द्वारा गुरुवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सहायक राजस्व अधिकारी दीपचंद सैनी को 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि जयपुर इकाई को एसआईडब्ल्यू इकाई, जयपुर को परिवादी ने शिकायत में बताया कि सहायक राजस्व अधिकारी दीपचंद सैनी द्वारा उसके कोचिंग संस्थान से विज्ञापन के बोर्ड नहीं हटाने और पूर्व में जब्त होर्डिंग्स बिना किसी कार्रवाई को लौटाने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी के काफी अनुनय विनय करने के बाद आरोपी अफसर 25 हजार रुपए मासिक बंधी के लिए तैयार हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इस पर जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस उपअधीक्षक चित्रगुप्त एवं पुलिस निरीक्षक श्रीमती मीना वर्मा ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने सहायक राजस्व अधिकारी दीपचंद के मकान से पांच लाख रुपए नकदी भी बरामद की।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
साथ ही जब्त किए गए कोचिंग संस्थान के होर्डिंग्स भी बरामद किए गए। ट्रेप की इस कार्रवाई से जयपुर के दोनों नगर निगम में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी व कर्मचारियों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहो।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप