राजस्थान : पुलिस ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप, 10 देशी पिस्टल, 20 मैगजीन समेत सप्लायर गिरफ्तार

 
churu police

चूरू। सालासर थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद कर अवैध हथियारों के सौदागर योगेश माली पुत्र हरिप्रसाद (21) निवासी वार्ड नंबर 5 थाना रतनगढ़ चूरू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 देशी पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद की गई है। आरोपी से हथियार खरीदने और बेचने के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के अंतर्गत रविवार को उनके सुपरविजन में एसएचओ सालासर संदीप कुमार मय टीम द्वारा रतनगढ़ रोड पर गांव ढाकावाली तिराहे पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इसी दौरान पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाएं एक युवक पुलिस टीम को देख खेतों की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर नाकाबंदी कर रही थाना पुलिस की टीम द्वारा पीछा कर युवक को खेत से काबू में किया। वार्ड नंबर 5 थाना रतनगढ़ निवासी पकड़े गए युवक योगेश माली के बैग की तलाशी में 10 अवैध देशी पिस्टल और 20 मैगजीन पाई गई।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आरोपी योगेश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एसएचओ सुजानगढ़ को सौंपा गया। इस कार्रवाई में एसएचओ संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल भँवर लाल कॉन्स्टेबल विजेंद्र, ओमप्रकाश और चालक आनंद शामिल थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web