राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा नर्सेज की 11 सूत्रीय मांग के ध्यानाकर्षण एवं समाधान के लिए सद्बुद्धि यज्ञ

जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीना एवं चिकित्सा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सपोटरा के संयुक्त नेतृत्व में महायज्ञ का आयोजन हुआ।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस मौके पर फार्मेसिस्ट संघ के प्रभारी ओमप्रकाश ब्याडवाल द्वारा नर्सेज की मांगों का समर्थन किया हवन के दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जयपुर शहर जिला अध्यक्ष महिपाल सामोता, संगठन के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर, सीएचए संयोजक पूजा बावरिया, राकेश सैनी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा एवं प्रदीप सिंह, अमरजीत, पिंकू गुर्जर उपस्थित रहे। गणमान्य छुट्टन जी शास्त्री द्वारा हवन संपन्न करवाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ये है नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगे
- वेतन भतों की विसंगति।
- संविदा नर्सेज का नियमितीकरण नीति।
- केडर रिव्यू।
- पदनाम परिवर्तन।
- लंबित राज्यादेश।
- समयबद्ध पदोन्नति नीति।
- सेवारत विभागीय उच्च प्रशिक्षण।
- चिकित्सा सेवाओं का शुद्धिकरण।
- आवश्यक प्रशासनिक संशोधन।
- राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत नर्सेज को प्रोत्साहन।
- मूलभूत सुविधाओं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप