राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ

 
rmgb

जयपुर। मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक मीणा ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति पंजीयन संख्या 75 के आम चुनाव कार्यक्रम के बारे में दिनांक 15 मई 2023 को मीडिया को बताया कि समिति के चुनाव नोटिफिकेशन जारी कर कार्यक्रम आम सदस्यों को बता दिया गया है, जिसमें 8 पदों पर आम चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन फॉर्म प्रस्तुत करने की समय सीमा 20 मई 2023 सायं काल 7:00 बजे तक है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

नाम उम्मीदवार  नाम वापसी के लिए दिनांक 21 मई 2023 प्रातः 11:00 बजे तक लिए जा सकेंगे, तदोपरांत वैद्य उम्मीदवारों की सूची तैयार कर जयपुर सिद्धार्थ होटल एयरपोर्ट टर्मिनल वन के पास सांगानेर जयपुर में दिनांक 21 मई 2023 को आम चुनाव को अंजाम दिया जाएग। राजस्थान प्रदेश में कार्यरत सभी वैद्य मतदाताओं को चुनाव की आम सूचना प्रस्तुत कर दी गई है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web