Rajasthan: भरतपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश, भाई ही निकला सगे भाई का हत्यारा, यहां जानें वीडियो का सच

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले से बुधवार को दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था। जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति के ऊपर बार-बार ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। जैसे ही यह वीडियो सामने आया वैसे ही पूरे शहर ही नहीं बल्कि राजस्थान में हडकंप मच गया। मामले की जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने मात्र 12 घंटों में ही मामले का खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि मृतक नरपत सिंह गुर्जर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका छोटा भाई ही है।
8 बार आगे-पीछे कर चढ़ाया ट्रैक्टर
बुधवार की सुबह भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में निरपत गुर्जर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। टैक्टर को 8 बार आगे-पीछे कर निरपत के ऊपर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर हाथापाई भी हुई। लेकिन जब मामले का पता पुलिस को लगा तो उन्होंने गहनता से जांच पड़ताल की। मामले में पहले आरोप दूसरे पक्ष के लोगों पर हत्या का लगाया जा रहा था। जिसको लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ जिसमें हत्या का आरोपी निरपत का सगा छोटा भाई ही निकला।थाने में दर्ज करवाया झूठा मुकदमा
ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के बाद मृतक का भाई विनोद सदर थाने पहुंचा और विरोधी पक्ष के जनक, बहादुर, मुनेश और हनुमत के खिलाफ मारपीट करने और अपने भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और दूसरे पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ट्रैकर से कुचलकर हत्या करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जब वीडियो जांच की गई तो सारा मामला सामने आया और ह्त्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का छोटा भाई ही निकला। घटनास्थल पर एफएसएल और एमओबी टीम ने निरीक्षणभी किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी लेकर जाया गया।
सगे भाई ने बताया हत्या के पीछे का कारण
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच और लोगों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक निरपत के छोटे भाई दामोदर ने ट्रैक्टर से कुचलकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। दामोदर ने हत्या करना भी कबूल कर लिया है। जिसके बाद ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया। एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि मृतक और विरोधी पक्ष में स्कूल के आम रास्ते पर निकलने को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते बुधवार सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इसको लेकर बहादुर और जनक पक्ष की ओर से मृतक के घर पर आकर मारपीट की गई। दोनों पक्षों में मारपीट के तुरंत बाद मृतक पक्ष ने अपने मुकदमे को मजबूत बनाने और दूसरे पक्ष को हत्या के मुकद मे फंसाने के लिए दामोदर ने अपने सगे बड़े भाई निरपत की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी।