Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान में आज से फ्री मोबाइल योजना हो रही है शुरू, आप भी हैं पात्र तो ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Free Mobile Yojana: पहले चरण जो महिलाएं स्मार्ट फोने लेने की पात्रता रखती हैं, सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिला प्रशासन की ओर से हर ब्लॉक में शिविर लगाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली। Rajasthan Indira Gandhi Smart Phone Yojana: राजस्थान में आज से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone Scheme) शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पिछले साल मुफ्त स्मार्ट फोन देने का एलान किया था। अब डेढ साल का इंतजार करने बाद सरकार की इस योजना को अमल में लाया जा रहा है। प्रदेश की कुल 1 करोड़ 40 हजार महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे, लेकिन पहले फेज में सिर्फ 40 हजार महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन मिलेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
इसमें भी अलग-अलग चरण बनाए गए हैं। पहले चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी / विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई और पॉलिटेक्निक के साथ-साथ संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सबसे पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
पहले चरण जो महिलाएं स्मार्ट फोने लेने की पात्रता रखती हैं, सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिला प्रशासन की ओर से हर ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आने वाली पात्र महिलाओं को आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, पेन कार्ड और उनमें दर्ज मोबाइल नंबर अपने साथ साथ लाना होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं को आई कार्ड साथ में लाना होगा। योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण संबंधित जानकारी जनसूचना पोर्टल और टोल फ्री नंबर 181 पर ली जा सकती है। साथ ही पात्रता की जांंच जनसूचना पोर्टल और ई-मित्र प्लस मशीन पर कर की जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
स्मार्ट फोन लेने के लिए इन प्रक्रियाओं से होगा गुजराना
- शिविर में सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर पात्र महिला का का ई-केवाईसी किया जाएगा। केवाईसी होने के बाद उसके मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा।
- पोर्टल पर पात्र महिला का जनाधार नंबर डालकर उसके विवरणों का सत्यापन किया जाएगा।
- इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे।
- लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान का चुनेगा। इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चुनेगा।
- इसके बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर काउंटर पर जाना होगा। वहां भरे हुए दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज और अपलोड किया जाएगा।
- यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। जिससे वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीदेगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप