राजस्थान : सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये बिजली का बिल बकाया

 
light bill

जयपुर। राजस्थान में अगर आम आदमी बिजली का बिल नहीं भरे, तो बिजली कंपनिया तत्काल बिजली का कनेक्शन काट देती है । लेकिन जब बात सरकारी विभागों की तो राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है,और कोई भी उपाय नहीं करती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

राजस्थान विधानसभा में लगे एक प्रश्न से खुलासा हुआ है कि राज्य की तीनों विद्युत वितरण निगमों का राजकीय विभागों का इस साल जनवरी, 2023 तक बिजली बिलों का 1947.41 करोड़ रुपये बाकी है। जिसमें अजमेर डिस्कॉम के 320.86 करोड़, जयपुर डिस्कॉम के 1004.65 करोड़ और जोधपुर डिस्कॉम के 621.90 करोड़ रुपये बकाया है ।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने बताया है कि बकाया राशि की वसूली के लिए विद्युत वितरण निगमों की तरफ से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कुल विद्युत बिल बकाया राशि 1947.41 करोड़ रुपये में 1218.13 करोड़ रुपये सार्वजनिक पथ प्रकाश की राशि है जिसके संबंध में स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार को जारी की जाने वाली अनुदान राशि में से कटौती कर सीधे ही विद्युत वितरण निगमों को भुगतान करवाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। वहीं राजस्थान विधानसभा में राज्य सरकार ने बताया है किनगर पालिकाओं, नगर परिषद, नगर निगम व ग्राम पंचायतों के विद्युत बिलों की बकाया राशि माफ किये जाने का वर्तमान में कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web