Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की सातवीं लिस्ट जारी, शांति धारीवाल को टिकट मिला, घनश्याम महर को टोडाभीम से 

 
Congress

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। रविवार रात करीब 10 बजे आई आखिरी (सातवीं) लिस्ट में मंत्री शांति धारीवाल टिकट लेने में कामयाब हो गए। उन्हें कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे रामलाल चौहान को टिकट दिया है।

सूची देखें 
List

From around the web