Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

 
Congress

कांग्रेस ने दिल्ली में कई दौर के मंथन के बाद मंगलवार को राजस्थान में प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.

जयपुर. राजस्थान को लेकर दिल्ली में लंबे दौर के मंथन के बाद कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में भी पार्टी ने ज्यादातर पुराने चेहरों को ही तवज्जो दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट के बाद पार्टी अब तक 151 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.li

liइस लिस्ट में ज्यादातर सीटों पर 2018 में प्रत्याशी रहे नेताओं को ही मौका दिया गया है. कई सीटों पर हालांकि बड़े बदलाव भी यहां किए गए हैं. बसपा के प्रत्याशी रहे इमरान खान को तिजारा से बाबा बालक नाथ के सामने मैदान में उतारा गया है. वहीं, गौरव वल्लभ को उदयपुर शहर से, मानवेंद्र सिंह को सिवाना से और किशनगढ़ से विकास चौधरी को टिकट मिला है. बता दें कि कांग्रेस की ओर से तीन लिस्ट जारी करने के बाद चौथे लिस्ट को लेकर दिल्ली में दो दिन से मंथन का दौर जारी रहा है. राजस्थान को लेकर सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में बैठकों का दौर चला. सोमवार को हुई बैठक के बाद एक बारगी पार्टी के भीतर चौथी लिस्ट को लेकर हलचल तेज हुई, लेकिन कई सीटों पर आपसी सहमति नहीं होने के कारण सूची जारी नहीं हो सकी. मंगलवार को दोबारा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने के बाद पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.

 

49 सीटों पर ऐलान होना बाकी : बता दें कि कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की 4 लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके तहत पार्टी ने 151 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जबकि 49 सीटों पर ऐलान होना बाकी है. पार्टी की ओर से जारी अब तक की सूची में पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जताया गया है. वहीं, भाजपा ने अब तक दो सूची जारी कर चुकी है. इसके तहत बीजेपी 124 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, जबकि 76 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

गहलोत के करीबी इन पर संशय बरकरारः सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में शामिल मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट को लेकर संशय बरकरार है. पार्टी की ओर से चार लिस्ट जारी होने के बाद भी अभी तक इनके नामों का ऐलान नहीं हो पाया है.

From around the web