पाकिस्तान से आ रही हवाओं से थमेगा बारिश का दौर, राजस्थान में बढ़ेगी उमस और गर्मी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर रुकने के साथ ही उमस और गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण ऐसी स्थिति पैदा होगी। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
जयपुर। Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले करीब एक माह से लगातार भारी बारिश के दौर के बाद अब मानसूनी गतिविधियों पर कुछ समय के लिए विराम लग सकता है। इसके पीछे की प्रमुख वजह पाकिस्तान से आ रही हवाएं है, जिनका सिस्टम इतना मजबूत है कि इसने बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं को रोककर मौसम के सिस्टम और नमी वाली हवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में इन्हीं हवाओं के कारण गर्मी और उमस बढ़ेगी। साथ ही अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक कोई भी सिस्टम ना बनने से ऐसी स्थिति पैदा होगी। हालांकि राजस्थान में इस बार बारिश ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
पिछले 24 घंटे का ऐसा रहा हाल
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के भरतपुर और धौरपुर जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में करीब 20 मिमी तक बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जिलों में दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। वहीं हनुमानगढ़, गंगानगर जिले में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के करीब जा पहुंचा है। राजधानी जयपुर में शाम तक हवाओं का दौर जारी रहा, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
राजस्थान में करीब 60 फिसदी बारिश
राजस्थान में अब तक करीब 60 फिसदी बारिश हो चुकी है, जबकि औसतन इतनी बारिश होती नहीं है। हालांकि कुछ जिले ऐसे ही रहे जिन्हें सूखे की मार छेलनी पड़ी है। बता दें प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक अगस्त माह में करीब 250 मिमी बारिश दर्ज की जाती रही है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा करीब 400 मिमी पर जा पहुंचा है। प्रदेश के करीब 10 जिलों में सामान्य से काफी अधिक बारिश दर्ज की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आज से बढ़ेगा अधिकांश जिलों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है। राजधानी जयपुर, उदयपुर और कोटा जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में करीब 35 से 36 डिग्री तक तापमान पहुंचने के साथ ही तेज धूप देखने को मिल सकती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप