दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा बारिश ने, हालात को देख सरकारी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द

दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने अब तक 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। रविवार को लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने अब तक 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द कर ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे दिल्ली के निवासियों को अधिक परेशानी हो सकती है। भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर जलजमाव होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ''कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा। लोग जल भराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लम वाले एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी कैंसिल करके ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।''
बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है, जहां मौसम की पहली "बहुत भारी" बारिश दर्ज की गई।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
अब से पहले कब-कब हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने रविवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की, जो 25 जुलाई 1982 को 24 घंटे की 169.9 मिमी बारिश के बाद से सबसे अधिक है। आईएमडी के अनुसार, इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 126.1 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई थी जो बीते दो दशक में किसी भी एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पूर्व 10 जुलाई 2003 को 133.4 एमएम बारिश हुई थी। इसके बाद 21 जुलाई 2013 को दिल्ली में 123.4 एमएम और वर्ष 2022 में एक जुलाई को 117 एमएम बारिश हुई थी। दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश 21 जुलाई, 1958 को हुई थी।
#WATCH | Moderate to heavy rain to continue in Delhi today
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Delhi's Safdarjung observatory recorded 153mm of rain at 0830 hours today, the highest since 25th July 1982: India Meteorological Department pic.twitter.com/Mz9kIB8geX
रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों ने क्रमशः 134.5 मिमी, 123.4 मिमी और 118 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिमी से कम वर्षा को "हल्की", 15 मिमी से 64.5 मिमी तक "मध्यम", 64.5 मिमी से 115.5 मिमी को "भारी" और 115.6 मिमी से 204.4 मिमी को "बहुत भारी" माना जाता है। वहीं, 204.4 मिमी से अधिक की किसी भी मात्रा को "अत्यंत भारी" वर्षा के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पूरे एनसीआर में बारिश से सड़कों पर जलभराव और जाम से जूझे लोग
दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है। जहां सड़कों पर हुए निचले इलाकों में जलभराव और जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं कई जगहों पर घरों और सोसाइटियोंं तक में पानी घुस गया है। अंडरपास लबालब होने से जगह-जगह सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिसके कारण वाटर पंप नहीं चल पाने से और जलभराव बढ़ता जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
रंगों से जानें अलर्ट का मतलब
बता दें कि, मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करता है:- ग्रीन अलर्ट का अर्थ है किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं, येलो अलर्ट का अर्थ है नजर रखें और निगरानी करते रहें, जबकि ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने के जारी किया जाता है, और वहीं रेड अलर्ट आवश्यक कार्रवाई या सहायता की जरूरत के लिए जारी किया जाता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप