Rahul Gandhi Road Show: राहुल गांधी ने वायनाड पहुंचकर किया रोड शो, प्रियंका गांधी भी रही मौजूद

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचे। उन्होंने यहां कलपेट्टा में रोड शो किया। इस दौरान प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर उनके साथ नजर आए। राहुल पिछले लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद बने थे। प्रियंका गांधी ने कहा, मैं यहां आकर खुश हूं। यह बहुत भावुक दौरा है जब मैं अपने भाई के साथ वायनाड आई हूं। कल मैं उनके घर से उसका फर्नीचर पैक कर रही थी। जब तक नई जगह नहीं मिल जाती वो मां के साथ रहेंगे। कुछ सालों पहले मैंने भी यही समय देखा, जब मुझे घर बदलना पड़ा था। मेरे बच्चों और पति ने मेरी मदद की, लेकिन मेरे भाई के न बच्चे हैं और न ही परिवार। मैंने कहा कि कल हमें वायनाड जाना था। मैं स्पीच देने में अच्छी नहीं हूं इंग्लिश भी अच्छी नहीं है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
तब उन्होंने कहा कि वायनाड आपका परिवार है, उनसे अपने परिवार की तरह बात करना बस। तो आज मैं अपने भाई के परिवार से बात करने आई हूं। आपको पता है कि वो सच्चा आदमी है, जो बिना डर के सच बोलता है। लोग उसे चुप कराना चाहते हैं वो फिर भी बोलता है। आप जानते हैं कि वो हमेशा आपकी बात सुनता है आपसे बात करता है आपकी मदद के लिए खड़ा रहता है। आपने उसे चुना, लेकिन सूरत की एक कोर्ट ने उसे 2 साल की सजा सुना दी, इसके बाद उसके संसद सदस्यता खत्म कर दी गई।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
प्रियंका ने आगे कहा, देश के मंत्री, सांसद और PM एक नागरिक को परेशान कर रहे हैं, जो सवाल पूछ रहा है क्योंकि उनके पास राहुल के सवालों के जवाब नहीं है। पूरी सरकार एक शख्स को बचाने में लगी है जिसका नाम है गौतम अडाणी। मेरे भाई के साथ जो हुआ वो दिखाता है कि हमारे देश में किस तरह तानाशाही है। वो अपने बिजनेस मैन दोस्तों को बचाने में लगी है। पूरी सरकार एक शख्स को बचा रही है जो रोज करोड़ों रुपए कमा रहा है, लेकिन वे किसानों को नहीं बचा रहे जो कुछ रुपए भी नहीं कमा पा रहा, वो भूखों मर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
हमारे सैनिक बॉर्डर पर अपनी जान देने के लिए खड़े हैं, लेकिन अडाणी रक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट चीन को दे रहे हैं। हमारे पीएम अडाणी की रक्षा करते हैं, लेकिन भारत के लोगों की मदद नहीं कर रहे। वे मेरे भाई को चुप करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वायनाड के लोगों आपको उनकी आवाज बनना है। वहीं, राहुल ने कहा, 4 साल पहले मैं यहां आया था और यहां से एमपी बना। मेरे लिए यहां चुनाव प्रचार करना सबसे अलग था। मैं केरल का रहने वाला नहीं हूं, लेकिन आपके प्यार ने मुझे महसूस कराया कि मैं आपका भाई, आपका बेटा हूं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप