Rahul Gandhi: कश्मीरी पंडितों पर राहुल गांधी ने PM को लिखी चिट्ठी, पूछा- क्या है इसके राजनीतिक मायने?

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अब कश्मीरी पंडितों के प्रति हमदर्दी जताई है।
 
Rahul Gandhi: कश्मीरी पंडितों पर राहुल गांधी ने PM को लिखी चिट्ठी, पूछा- क्या है इसके राजनीतिक मायने?

नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकवाद की जड़ बने अनुच्छेद 370 को हटाने का कड़ा विरोध करने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अब कश्मीरी पंडितों के प्रति हमदर्दी जताई है। दरअसल, कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राहुल ने कहा कि वह कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय की दुर्दशा की ओर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है और इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, 'प्रधानमंत्री जी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की और अपनी दुखद स्थिति बताई। आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी के घाटी में जाने के लिए मजबूर करना एक क्रूर कदम है। उम्मीद है आप इस विषय पर उचित कदम उठाएंगे।'

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

इस पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि पूरे भारत को प्रेम और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू चरण में प्रधानमंत्री कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने उनकी समस्याओं को लेकर मुझसे मुलाकात की थी। उन्होंने (पंडितों ने) बताया कि सरकारी अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी में काम पर वापस जाने के लिए मजबूर कर रहे थे। राहुल ने लिखा कि, इन हालात में सुरक्षा और सुरक्षा की पक्की गारंटी के बिना उन्हें घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक क्रूर कदम है। जब तक स्थिति में सुधार और सामान्य नहीं हो जाता, तब तक सरकार इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य प्रशासनिक और सार्वजनिक कार्यों में सेवाएं ले सकती है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि मैंने कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों को आश्वासन दिया है कि मैं उनकी चिंताओं और मांगों को आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे उम्मीद है कि आप इस बारे में जानकारी मिलते ही उचित कदम उठाएंगे।

अनुच्छेद 370 और 35ए का आतंकवाद से संबंध-
बता दें कि जब केंद्र सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का प्रस्ताव पेश किया था, उस वक्त कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इसका कड़ा विरोध किया था। वही अनुच्छेद 370 और 35ए कश्मीर में अलग संविधान और अलग झंडे की इजाजत देते थे, इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले और केंद्र सरकार के कई कानून भी उस वक्त जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे। यहां तक कि कश्मीर में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलाना भी उस समय कोई अपराध नहीं था। जम्मू-कश्मीर के लोग भारत से ज्यादा पाकिस्तान के समर्थक हो गए थे, यहीं से उग्रवाद का जहर फैला और कश्मीर के मुस्लिम युवक आतंकवादी बनने लगे। इसका खामियाजा कश्मीरी हिंदुओं को भुगतना पड़ा। ये आतंकवादी निजाम-ए-मुस्तफा यानी पूरे जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक शासन चाहते थे, जिसके लिए वहां सदियों से रह रहे कश्मीरी हिंदू 'मरें, धर्मांतरित हों या भागें'।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान

14 सितंबर 1989 से शुरू हुआ नरसंहार-
उस समय फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। 1989 तक कश्मीरी पंडितों को मारने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन, 14 सितंबर 1989 से कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ जंग छेड़ दी गई। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और वकील कश्मीरी पंडित तिलक लाल टपलू को जेकेएलएफ के आतंकवादियों ने मार डाला। इसके बाद जस्टिस नीलकांत गंजू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस युग के अधिकांश हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई थी।

राहुल गांधी के साथ फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती-
कश्मीरी पंडित खुद कहते हैं कि उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए फारूक अब्दुल्ला जिम्मेदार हैं। लेकिन, यही फारूक अब्दुल्ला राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हैं और राहुल इस बारे में उनसे कुछ नहीं कहते। वहीं, जम्मू-कश्मीर में तिरंगा नहीं मिलने की बात कहने वाली और लगातार पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने वाली महबूबा मुफ्ती भी राहुल के दौरे में शामिल हुईं। इन सभी ने एक स्वर में 370 को हटाने का विरोध किया था, यहां तक कि विपक्षी नेताओं ने भी धमकी दी थी कि अगर 370 हटाया गया तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। खुद राहुल गांधी ने भी अनुच्छेद 370 हटाने के सरकार के फैसले का विरोध किया था। ऐसे में राहुल गांधी के इस पत्र पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में उन्हें कश्मीरी हिंदुओं से हमदर्दी है या फिर उन्होंने यह पत्र किसी के नजरिए से लिखा है। राजनीतिक लाभ। क्योंकि 370 ने कश्मीरी पंडितों को सबसे ज्यादा पीड़ा दी है, इसलिए कांग्रेस शुरू से ही इसका विरोध करती रही है।

यह खबर भी पढ़ें: ये अभिनेत्री 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ बना चुकी है संबंध, खुद किया खुलासा, कहा- इसके लिए नहीं हूं शर्मिंदा

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर क्या कहते हैं पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेष पॉल वैद ने देश में आतंकवाद के बढ़ने के लिए 1989 में केंद्र की कांग्रेस सरकार (राजीव गांधी सरकार) को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार और पलायन से पहले पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित 70 आतंकवादियों के पहले जत्थे को गिरफ्तार किया था। पूर्व डीजीपी का दावा है कि इन आतंकियों को राजनीतिक फैसले की वजह से रिहा करना पड़ाफारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली तत्कालीन जम्मू-कश्मीर सरकार। बाद में इन आतंकियों ने राज्य में कई आतंकी संगठनों का नेतृत्व किया। राज्य के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने उन आतंकियों के नाम भी बताए हैं, जिन्हें फारूक अब्दुल्ला सरकार ने छोड़ दिया था। बाद में इन्हीं आतंकियों ने घाटी में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया। जिसके कारण 1990 में हजारों कश्मीरी हिंदुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी और लाखों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web